Advertisement

मनोरंजन

ट्रेंच कोट-लॉन्ग बूट्स में छाईं डायना, एंजेलिना जोली से इंस्पायर है लुक

aajtak.in
  • 20 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST
  • 1/6

बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी इस साल पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन डायना का लुक एंजेलिनी जोली से इंस्पायर है. ऐसा खुद डायना का कहना है.

  • 2/6

फ्रेंच रिवेरा में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल के चौथे लुक में फिल्म कॉकटेल एक्ट्रेस डायना पेंटी Bluemarine ब्रांड के फ्लोरल प्रिंटेड लॉन्ग ट्रेंच स्लिट कोट में नजर आईं.

  • 3/6

डायना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस के साथ अपने लुक की फोटो शेयर कीं. उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया, "Channeling my inner Jolie."



Advertisement
  • 4/6

डायना ने अपनी ड्रेस के साथ ब्लैक लॉन्ग बूट्स और ब्लैक बैग भी कैरी किया.

  • 5/6

अपनी लुक को हाइलाइट करने के लिए डायना ने गोल्डन ईयर रिंग पहने. बालों में मिडल पार्टिंग के साथ पोनीटेल की हुई है. डायना की लुक देखकर यह कहा जा सकता है कि वो अपनी लुक से एंजेलिना जोली की वाइब्स दे रही हैं.

  • 6/6

डायना ने अपनी लुक को ग्लैमरल टच देने के लिए ड्रेस के कलर से मैचिंग पिंक मेकअप किया. पिंक ड्रेस के साथ पिंक आई मेकअप और पिंक लिपस्टिक में डायना काफी जंच रही हैं.

(PHOTOS: इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement