Advertisement

मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर भारत से बाहर भी टाइगर की धूम, कमाए 126 करोड़

पूजा बजाज
  • 20 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST
  • 1/5

रिलीज के हफ़्तों बाद भी अली अब्बास जफ़र के निर्देशन में बनी सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की कमाई जारी है. ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में धुआंधार कमाई के साथ ही विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी ऑडियंस ने सलमान-कटरीना की जोड़ी को हाथों-हाथ लिया है. भारत से बाहर ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने 125 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ओवरसीज कलेक्शंस की डिटेल्स जारी की है.

  • 2/5

तरण आदर्श ने बताया कि चौथे हफ्ते तक ओवरसीज मार्केट में फिल्म का कुल कलेक्शन 19.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 126.89 करोड़) रहा. फिल्म ने सबसे ज्यादा यूएई और गल्फ कंट्रीज में कमाई की. तरण ने ट्वीट में बताया, यूएसए-कनाडा में फिल्म ने 5.841 मिलियन यूएस डॉलर,
UAE और गल्फ में 6.950 मिलियन यूएस डॉलर, यूके में 2.307 मिलियन यूएस डॉलर और दुनिया के अन्य देशों में 4.782 मिलियन यूएस डॉलर की कमाई की. ये कलेक्षा चौथे हफ्ते तक की है. 

  • 3/5

तरण ने एक एनी ट्वीट में बताया कि भारतीय बाजार में सलमान की फिल्म ने चौथे हफ्ते तक 329.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. भारतीय बाजार में इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 206.04 करोड़, दूसरे हफ्ते में 85.51 करोड़, तीसरे हफ्ते में 27.31 करोड़, और चौथे हफ्ते में 10.89 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

Advertisement
  • 4/5

बता दें कि टाइगर जिंदा है, एक था टाइगर की सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान के साथ कटरीना की जोड़ी है. सलमान ने रॉ के जासूस टाइगर की जबकि कटरीना ने पाकिस्तानी जासूस जोया की भूमिका निभाई है.

  • 5/5

ये फिल्म ईराक में आईएसआई की गिरफ्त में फंसी भारतीय नर्सों को बचाने की मिशन पर आधारित है. इसमें टाइगर की मदद पाकिस्तानी जासूस भी करती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement