देश विदेश के बॉक्स ऑफिस पर भारतीय दर्शकों का मनोरंजन कर रही फिल्म पद्मावत को ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म ने अकेले नॉर्थ अमेरिका में ही 4 दिनों में 31 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई दर्ज करवाई है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म पद्मावत को नॉर्थ अमेरिका में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक्सपर्ट के मुताबिक, इससे पहले किसी भी बॉलीवुड फिल्म ने कमाई के ये आंकड़े कभी दर्ज नहीं करवाएं हैं.
सिंगापुर में 20 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने 1.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
देशभर में 115 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी फिल्म पद्मावत जल्द ही 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के करीब है.
बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी पद्मावत, दीपिका की 7वीं, रणवीर की तीसरी और शाहिद की पहली 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है.
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पद्मावत बॉक्स ऑफिस की बॉस बन चुकी फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होती है या नहीं.