बॉलीवुड के सितारे किसे, कब और कहां डेट कर रहे हैं. ये जानने के लिए सभी लोग उत्सुक रहते हैं. ग्लैमर की दुनिया में सेलेब्रिटीज के रिलेशन कभी चलते हैं तो कभी नहीं है. ऐसे ही कुछ ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले ब्रेकअप भाी कर लिया होता है.
आइए जानें, एेसे ही कुछ स्टार्स के एक्स के बारे में जो उनके स्टारडम से पहले उनके साथ थे...
जैकलीन फर्नांडिस और हसन बिन राशिद अल खलीफा
जैकलीन फर्नांडिस और हसन बिन राशिद काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे. पर इनका रिलेशन ज्यादा चला नहीं और इनका ब्रेकअप हो गया.
ऐश्वर्या राय बच्चन और राजीव मूलचंदानी
ऐश्वर्या राय बच्चन ने हिट होने से पहले राजीव मूलचंदानी को डेट किया था. फेमस होने के कुछ समय बाद इन दोनों ने ब्रेकअप कर लिया.
आलिया भट्ट और अली दादरकर
बॉलीवुड में आने से पहले आलिया भट्ट अपने बचपन के दोस्त अली दादरकर को डेट कर रही थीं. दोनो एक ही स्कूल में पढ़ते थे. उनकी पहली फिल्म हिट होने के कुछ समय बाद अली के साथ उनका ब्रेकअप हो गया था.
अर्जुन कपूर और अर्पिता खान
अर्जुन बॉलीवुड के दबंग खान यानि कि सलमान खान की बहन अर्पिता के साथ रिलेशनशिप में थे. अर्जुन ने कहा था कि यह उनका पहला और सीरियस रिलेशनशिप था, जोकि लगभग दो साल तक चला. फिलहाल अर्पिता शादीशुदा जिंदगी में बिजी हैं और अर्जुन कपूर अपने करियर में.
दीपिका पादुकोण और निहार पांड्या
दीपिका अपने मॉडलिंग के दौरान ब्वॉयफ्रेंड निहार पांड्या को डेट कर रहीं थी. बॉलीवुड में एंट्री लेने के बाद वह रणबीर कपूर के साथ रिलेशन में आ गई थीं और अब वह रणवीर सिंह के साथ काफी खुश हैं.
अनुष्का शर्मा और जोहेब युसूफ
बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले अनुष्का शर्मा बेंगलुरु के जोहेब युसूफ को डेट कर रहीं थी. फिलहाल वह भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ रिलेशन में हैं.
रणबीर कपूर और अवंतिका मलिक
सांवरिया बॉय भी अवंतिका पर फ़िदा थे. यह दोनों पांच साल तक रिलेशन में रहें. फिलहाल अवंतिका एक्टर इमरान खान की पत्नी हैं.
आदित्य रॉय कपूर और अहाना देओल
धर्मेन्द्र की बेटी अहाना देओल ने 'गुज़ारिश' फिल्म से डेब्यू किया था. उसी दौरान वो आदित्य रॉय कपूर से मिली और दोनों में नज़दीकियां बढ़ गई थीं लेकिन बाद में ये दोनों अलग हो गए.
नील नितिन मुकेश और प्रियंका भाटिया
नील नितिन मुकेश और उनकी गर्लफ्रेंड डिजाइनर प्रियंका भाटिया का रिलेशन ज्यादा समय तक नहीं चला. हाल ही में नील नितिन मुकेश ने रुकमणि सहाय से शादी की है.
सोनाक्षी सिन्हा और अादित्य श्रॉफ
सोनाक्षी सिन्हा ने 2 साल तक फेम सिनेमा के निर्देशक अादित्य श्रॉफ को डेट कर रहीं थी.
दीपिका पादुकोण और उपेन पटेल
इन दोनों की लव स्टोरी के बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं होगा. पर दीपिका अपने मॉडलिंग करियर के दौरान उपेन पटेल को डेट कर रही थीं.
प्रियंका चोपड़ा और असीम मरचेंट
अपने मॉडलिंग करियर के दौरान प्रियंका, असीम मरचेंट को डेट कर रही थीं और फिल्मों में रोल मिलने के बाद प्रियंका ने असीम से ब्रेकअप कर लिया.
लारा दत्ता और कैली डोरजी
लारा दत्ता 12 साल तक कैली डोरजी को डेट कर रहीं थी लेकिन बाद में कुछ कारणवश इनका ब्रेक अप हो गया. फिलहाल वह महेश भूपती के साथ खुश हैं.
कंगना रनोट और अध्ययन सुमन
'गैंगस्टर' फिल्म से फेमस होने के बाद से कंगना ने अध्ययन सुमन के साथ ब्रेकअप कर लिया था. कुछ समय बाद अध्ययन ने उन पर काफी आरोप लगाए जैसे कंगना ने उन्हें बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए यूज किया था.