Advertisement

मनोरंजन

बॉलीवुड के लिए अनलकी रहा है दशहरा, ये फिल्में हुईं फ्लॉप

aajtak.in
  • 08 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • 1/10

भारत में त्योहारों के सीजन का इंतजार सभी को होता है. ऐसे में बॉलीवुड के सेलेब्स भी इन त्योहारों पर फैंस के लिए अलग-अलग फिल्में लेकर आते हैं. ये साल का वो समय है जब दर्शकों के पास देखने के लिए कई सारी फिल्में होती हैं. बड़े स्टार्स से लेकर, डांस करने लायक म्यूजिक और मसल एंटरटेनर फिल्मों तक हर फ्लेवर की फिल्म को फेस्टिव सीजन में जनता को परोसा जाता है.

दशहरा भी ऐसा ही एक त्योहार है जब बॉलीवुड की फिल्मों को फेस्टिव वीकेंड का मजा फायदा उठाने और जनता के मनोरंजन के लिए रिलीज किया जाता है. अंत में वो जनता ही होती है, जो बताती है कि कौन सी फिल्म पास हुई और कौन सी हुई फेल. आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जो दशहरे की छुट्टी पर रिलीज होने के बावजूद फ्लॉप हो गईं.

रास्कल्स

अजय देवगन, कंगना रनौत और संजय दत्त स्टारर ये कॉमेडी फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन ने बनाई थी. लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई.

Photo Credit- Sanjay Dutt Productions thumb

  • 2/10

हेलो

सलमान खान की साल 2008 में आई ये फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप रही थी.

Photo Credit - Atul Agnihotri

  • 3/10

बेईमान लव

सनी लियोनी और रजनीश दुग्गल की इस फिल्म को जनता ने बिल्कुल पसंद नहीं किया और ये फ्लॉप हो गई थी.

Photo Credit- Avanti Films Pvt Ltd

Advertisement
  • 4/10

दू नॉट डिस्टर्ब

गोविंदा का डॉली डॉली वाला सीन याद है? वो इसी फिल्म से था. उस सीन के अलावा फिल्म कब आई और कब चली गई किसी ने ध्यान भी नहीं दिया. डेविड धवन की बनाई गोविंदा और सुष्मिता सेन स्टारर ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.

Photo Credit- Pooja Entertainment

  • 5/10

शानदार

शाहिद कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ये फिल्म बहुत चर्चित हुई थी. इस फिल्म ने जितनी चर्चा बटोरी उतनी ही बुरी तरह फ्लॉप भी हुई.

Photo Credit- Phantom Films

  • 6/10

चक्रव्यूह

डायरेक्टर प्रकाश झा की बनाई अभय देओल, अर्जुन रामपाल और मनोज बाजपेयी स्टारर ये फिल्म 2012 में दशहरे पर रिलीज हुई थी. ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी.

Photo Credit- Prakash Jha Productions

Advertisement
  • 7/10

वो लम्हे

साल 2006 में आई कंगना रनौत और इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म के चर्चे खूब हुए थे, लेकिन रिलीज के बाद ये फ्लॉप हो गई थी.

Photo Credit- Mahesh Bhatt

  • 8/10

वॉर छोड़ ना यार

सोहा अली खान, शरमन जोशी और जावेद जाफरी स्टारर ये कॉमेडी फिल्म बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी.

Photo Credit- AOPL Entertainment

  • 9/10

आक्रोश

अजय देवगन, अक्षय खन्ना, परेश रावल और बिपाशा बसु जैसी बढ़िया कास्ट के साथ रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.

Photo Credit- Zee Motion Pictures

Advertisement
  • 10/10

नमस्ते इंग्लैंड

2018 में दशहरे पर रिलीज हुई अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की ये फिल्म जनता को बिल्कुल खुश नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई.

Photo Credit- Pen India Limited

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement