फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई रियल भाई-बहन की जोड़ियां हैं जो दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है. इन भाई बहन की जोड़ियों में एक ऑन-स्क्रीन सेलिब्रिटी है तो दूसरा ऑफ-स्क्रीन. इनमें कंगना रनौत-रंगोली चंदेल से लेकर सोनम कपूर-रिया कपूर तक की बॉन्डिंग बहुत फेमस है.
कंगना रनौत और रंगोली चंदेल की बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है. दोनों हमेशा एक दूसरे की ढाल बनकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कंगना के वर्कफ्रंट की बात हो चाहे उसके किसी फिल्म का ऑडियंस रिव्यू, रंगोली यह सब कुछ अच्छे से हैंडल कर लेती हैं.
रंगोली कैमरे के सामने बहुत ही कम मौकों पर नजर आती हैं. लेकिन जब किसी बात को लेकर कंगना को ट्रोल किया जाता है तो रंगोली बहन कंगना की ढाल बनकर खड़ी रहती हैं.
अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. श्वेता यूं तो ऑन-स्क्रीन फिल्मों में नहीं आई लेकिन उन्होंने अपने पापा अमिताभ बच्चन के साथ एड किया है.
दीपिका पादुकोण और उनकी बहन अनीशा पादुकोण बीटाउन की लोकप्रिय बहनों की जोड़ी है. दोनों पिछले दिनों लंदन में विंबलडन कप के दौरान नजर आई थीं. गोल्फर अनीशा अपनी बहन दीपिका को बहुत मानती हैं.
आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट लाइमलाइट में कम ही आती हैं. उन्होंने राज 3, जहर और जिस्म 3 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. उनकी और शाहीन की बॉन्डिंग काफी अच्छी है.
अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर अपने मिलनसार व्यवहार की वजह से चर्चा में रहती हैं. भले ही अंशुला ऑन-स्क्रीन नहीं आई हों लेकिन उनकी और एक्टर अर्जुन कपूर की बॉन्डिंग मशूहर है. बल्कि अंशुला के सोनम कपूर, खुशी, जाह्नवी कपूर के साथ भी अच्छे रिलेशन हैं.
रणबीर कपूर और उनकी बहन रिद्धिमा कपूर भी बीटाउन के फेमस भाई बहन हैं. एक बार रिद्धिमा ने बताया भी था कि बचपन में रणबीर, उनकी चीजें चुराकर अपनी गर्लफ्रेंड को देते थे.
सोनम कपूर और रिया कपूर के बीच बहन कम दोस्ती का रिश्ता ज्यादा गहरा है. रिया, सोनम की पर्सनल स्टाइलिस्ट भी हैं. सोनम, रिया को अपनी BFF पार्टनर कहती हैं. बता दें कि रिया कपूर, आयशा और खूबसूरत फिल्म प्रोड्यूस कर चुकी हैं.
ऋतिक रोशन और सुनैना रोशन के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. फिलहाल रोशन परिवार के पारिवारिक रिश्ते कुछ ठीक नहीं है.
सलमान खान की बहन अर्पिता खान अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनके कपड़े से लेकर उनके आपसी रिलेशंस तक लोगों के लिए चर्चा का विषय रहते हैं.