देओल परिवार का एक और सदस्य बतौर एक्टर बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार है. ये इस परिवार की तीसरी पीढ़ी होगी. सनी देओल के बेटे करण फिल्म 'पल पल दिल के पास' से डेब्यू कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बॉबी देओल के बेटे आर्यमन के बॉलीवुड में एंट्री का भी इशारा मिल गया है.
हाल ही में बॉबी देओल के बेटे आर्यमन पहली बार लाइमलाइट में दिखे. वे आईफा अवॉर्ड सेरेमनी में अपने पिता के साथ पहुंचे थे. 17 साल के आर्यमन कैमरे से दूर रहना पसंद करते हैं. इस इवेंट के दौरान भी वे फोटोग्राफी से बचते रहे.
चार्मिंग दिखने वाले आर्यमन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके साथ ही उनके बॉलीवुड में एंट्री के कयास भी तेज हो गए हैं.
बॉबी देओल ने आर्यमन के बारे में कहा है, "प्राइवेसी भी बहुत जरूरी है. मुझे लगता है कि पैपराजी कल्चर से ये चीज खत्म हो रही है. इस समय आर्यमन पढ़ाई कर रहा है. मुझे भरोसा है कि वह बॉलीवुड में आना चाहेगा, क्योंकि शो बिजनेस जैसा कोई बिजनेस नहीं है."
बकौल बॉबी, " मैं चाहता था कि वे मुझे न देखें और न ही यह कहें कि वह एक लॉसर हैं. मैं उनकी प्रेरणा बनना चाहता हूं क्योंकि मेरे पिता प्रेरणा हैं. यह मेरे लिए और मेरी पत्नी के लिए सबसे अहम बात है, जिसमें मैं इतना भरोसा करता हूं."
हाल ही में बॉबी ने फिल्म रेस 3 से कमबैक किया है.