बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल 50 साल के हो गए हैं. उनके बर्थडे पर बॉबी देओल से मिलने फैंस बॉबी के घर पहुंचे. बॉबी के बड़े भाई एक्टर सनी देओल ने खास पोस्ट शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी. सनी देओल ने बॉबी देओल और अपने बेटे के साथ एक खास तस्वीर शेयर की. इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा, My Bob’s Birthday.
बॉबी देओल फिल्मी पर्दे से लंबे समय से दूर रहे. उन्होंने बीते दिनों रेस 3 फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी की. बॉबी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके फैंस मुंबई में बने घर पहुंचे.
बॉबी देओल बर्थडे के मौके पर रेड ट्राउजर और ब्लैक टीशर्ट में नजर आए. अपनी फिटनेस पर इन दिनों खास ध्यान दे रहे बॉबी, पहले से काफी फिट नजर आ रहे थे.
बॉबी देओल ने घर के बाहर मौजूद फैंस संग केक काटा और फैंस से मुलाकात की. बॉबी देओल ने बीते दिनों बताया था कि उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. लेकिन एक बार फिर फैंस की तरफ से मिल रहे रिस्पांस से बॉबी काफी खुश नजर आए.