चुनावी मौसम में बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर हंसराज हंस बड़ी राजनीतिक पारी खेलने को तैयार हैं. हंसराज हंस को बीजेपी ने दिल्ली उत्तर पश्चिम से अपना उम्मीदवार बनाया है. हंसराज हंस ने 2016 में बीजेपी ज्वॉइन किया था. हंसराज हंस की संगीत की दुनिया की नायाब शख्सियत में गिना जाता है.
लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि वो सुरों के बादशाह दलेह मेहंदी के समधी भी हैं. इन दोनों सिंगर्स के बीच ये रिश्ता कैसे बना इसके पीछे दिलचस्प कहानी है. बता दें हंसराज हंस के बेटे नवराज हंस और दलेर मेहंदी की बेटी अवजीत कौर ने साल 2017 में शादी की थी.
बीते दिनों हंसराज हंस और दलेर मेहंदी ने समधी बनने का दिलचस्प वाकया कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर सुनाया. दलेर मेहंदी ने बताया था, "मैं हंसराज हंस जी का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. इनके शो देखने के लिए बहुत धक्के खाए हैं. हम रिश्तेदार बन गए, इसके पीछे हंसराज हंस जी की मेहरबानी है कि मैंने इनके आगे दरख्वास्त डाली और उन्होंने सुन ली. "
दलेर मेहंदी ने कहा, "मेरी बेटी अवजीत कौर मेहंदी ने कहा, मेरा ब्याह करा दो, इस पर मैंने कहा- किससे करना है. वो बोली, जहां आप चाहो. मैंने फिर उस्ताद हंसजी के पास अर्जी लगाई. उन्होंने मेरी बात सुनी और अपने बेटे संग मेरी बेटी के रिश्ते को पक्का किया, बस ऐसे हम समधी बन गए."
इसके बाद दलेर भाई और हंसराज जी के बीच जमकर लड़ाई हुई. मीका ने कहा, दोनों की लड़ाई की वजह जानने के लिए मैंने हंसजी को फोन मिलाया, मैंने फोन करते ही एक सवाल किया, क्या जस्सी आया था आपके पास? हंस जी बोले- हां. बस ये सुनते मैं सब समझ गया, हम सबके बीच कोई आग लगाने वाला है तो वो ये है जसबीर जस्सी.