Advertisement

मनोरंजन

कयामत से कयामत तक नहीं, ये थी आमिर खान की असल डेब्यू फिल्म

aajtak.in
  • 14 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST
  • 1/9

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की कई फिल्में आपने देखी होंगी. महज 8 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में काम शुरू करने वाले आमिर खान आज अपना 55वा जन्मिदन मना रहे हैं. उन्हें फिल्म कयामत से कयामत तक से पहचान मिली और उसके बाद आमिर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन क्या आपको पता है कि आमिर खान की डेब्यू फिल्म कयामत से कयामत तक नहीं बल्कि कोई और थी?

  • 2/9

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले आमिर खान को बतौर लीड एक्टर कयामत से कयामत तक से नहीं बल्कि डायरेक्टर केतन मेहता की फिल्म होली से ब्रेक मिला था. ये फिल्म कॉलेज की जिंदगी पर बनी थी.

  • 3/9

होली एक कमर्शियल फिल्म नहीं थी और इसलिए इसे ज्यादा लोगों ने नोटिस नहीं किया. आमिर खान के होली फिल्म वाले लुक को देखकर आप उन्हें पहचान ही नहीं सकते. इस फिल्म में आमिर के साथ डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने बतौर एक्टर काम किया था.

Advertisement
  • 4/9

आमिर खान की दोस्ती आशुतोष गोवारिकर के साथ इसी फिल्म के बाद शुरू हुई थी. आगे चलकर दोनों ने फिल्म बाजी (1995) और लगान में साथ काम किया. होली ही वो फिल्म थी, जिसमें आमिर खान ने अपना पहला किसिंग सीन भी दिया था.

  • 5/9

आमिर खान की डायरेक्शन में बनी फिल्म तारे जमीन पर के लेखक और साथी डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने भी होली में काम किया था. डायरेक्टर महेश एलकुंचवार की मराठी फिल्म 'होली' पर आमिर की 'होली' आधारित थी.

  • 6/9

इस फिल्म में आमिर खान को आमिर हुसैन के नाम से क्रेडिट दिया गया था. असल में आमिर के पिता का नाम ताहिर हुसैन था, इसीलिए ऐसा हुआ.  खास बात ये भी है कि आमिर खान के पिता ताहिर नहीं चाहते थे कि आमिर फिल्मों में काम करें.

Advertisement
  • 7/9

फिल्म होली की पूरी शूटिंग पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) और फर्ग्युसन कॉलेज में हुई थी. डायरेक्टर केतन मेहता ने फर्ग्युसन कॉलेज से अपनी पढ़ाई भी की थी. इसे FTII के बच्चों के लिए वर्कशॉप के तौर पर बनाया गया था.

  • 8/9

आमिर खान फिल्म होली को लेकर ही आशुतोष गोवारिकर के साथ मजाक करते हैं. आमिर कहते हैं कि इस फिल्म में आशुतोष का रोल उनसे बड़ा था. साथ ही वो कहते हैं कि होली ही इकलौती फिल्म है जिसमें आशुतोष ने लोगों का ध्यान आमिर से अपनी और खींचा था.

  • 9/9

बाद में आमिर खान को फिल्म कयामत से कयामत तक से पहचान मिली और सभी को लगने लगा कि यही उनकी डेब्यू फिल्म थी. QSQT से पहचान बनाने के बाद आमिर खान ने बॉलीवुड की बहुत सी बड़ी फिल्मों में काम किया और मिस्टर परफेक्शनिस्ट बने.

आमिर खान आज के समय में एक एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में गाने भी गाए हैं. आमिर खान की फिमों की मांग ना सिर्फ भारत बल्कि चीन में भी है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement