बिग बॉस 12 से इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट बाहर हो गया. ये कंटेस्टेंट बिना वोटिंग के ही बाहर निकाला गया. सलमान ने बताया कि अब तक इस तरह तीन ही कंटेस्टेंट 11 सालों में बाहर हुए हैं. इनमें प्रियंका जग्गा, स्वामी ओम शामिल हैं. शनिवार को इस तरह से बाहर होने वाले कंटेस्टेंट शिवाशीष थे. उन्हें बिग बॉस के नियमों का पालन न करने की सजा मिली.
शिवाशीष के जाने के बाद श्रीसंत फूट-फूट कर रोए. उन्होंने कहा कि वे घर में सिर्फ शिवाशीष के कारण थे. इस फैसले को शिवाशीष ने भी स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि उन्हें गलती की सजा मिलनी चाहिए. सलमान ने शिवाशीष को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि वे इस तरह की कड़वी यादें अपने साथ ले जाना चाहते हैं. श्रीसंत को भी काल कोठरी की सजा कई बार मिली, लेकिन उन्होंने स्वीकार की. भले ही ना-नुकुर करते रहे हों.
शिवाशीष के कारण सारे घरवाले जब नॉमिनेट हो गए तो सबने शिवाशीष पर अपनी
नाराजगी जताई. बिग बॉग ने शिवाशीष से कहा कि लोग यहां आने के लिए तरसते
हैं, लेकिन शिवाशीष को इस गेम की कद्र नहीं हैं, क्योंकि उन्हें ये सब
आसानी से मिल गया है.
उन्होंने न सिर्फ कैप्टन के आदेश का उल्लंघन किया, बल्कि बिग बॉस के साथ किए कॉन्ट्रेक्ट का भी पालन नहीं किया.
दूसरी ओर बिग बॉस में वीकेंड का वार में एक बार फिर अनूप जलोटा और जसलीन साथ दिखाई दिए. घर से बाहर होने के बाद अनूप जलोटा ने जसलीन से अपने रिश्ते को सिरे से नकार दिया था. ये सब जानकार जसलीन ने हैरत जताई थीं. अब एक बार फिर बिग बॉस के घर में जाकर जलोटा ने जसलीन का सारा कंफ्यूजन दूर किया.