Advertisement

मनोरंजन

बंदगी-पुनीश बिग बॉस कंटेस्टेंट को ले आए एक साथ, ये था मौका

महेन्द्र गुप्ता
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST
  • 1/9

बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा जब बिग बॉस 11 के घर में कंटेस्टेंट बनकर गए थे, तब एक-दूसरे को लगभग न के बराबर जानते थे, लेकिन जब वे घर से बाहर निकले तो बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड थे. अब उनका रिश्ता शादी के करीब पहुंच गया है. हाल ही में इस कपल की एक कोशिश से बिग बॉस के पुराने बहुत से चेहरों को एकसाथ ला दिया.

  • 2/9

मौका था पुनीश बंदगी के पहले सॉन्ग वीडियो लॉन्च का. सोमवार को मुंबई के एक कसीनो बार में पुनीश और बंदगी ने म्यूजिक सांग लांच किया. इस गाने को खुशबु ग्रेवाल और मीत ब्रोस ने गया है और इसका टाइटल "लव मि" है.

  • 3/9

इस दौरान बिग बॉस 11 की विनर श‍िल्पा श‍िंदे और कंटेस्टेंट सब्यसाची सतपति‍ भी नजर आए.

Advertisement
  • 4/9

शिल्पा और सब्यासाची ने पुनीश और बंदगी को उनके गाने को सुपरहिट होने के दुआएं दीं.

  • 5/9

इनके अलावा मीत ब्रोस ( मनमीत सिंह & हरमीत सिंह), खुशबु ग्रेवाल, रश्मि देसाई, राजश्री देबनाथ, आरव सिंह, विन्दु  दारासिंह, किश्वर मर्चेंट राय, सुयश राय,प्रीतम सिंह (बिग बॉस 8) आदि मौजूद थे.

  • 6/9

पुनीश और बंदगी ने बिग बॉस के फाइनल राउंड में भी डांस परफाॅर्म किया था.

Advertisement
  • 7/9

विन्दु दारा सिंह और सब्यसाची सतपथी.

  • 8/9

पुनीश और बंदगी बिग बॉस 11 के बाद से ही लिव इन में रह रहे हैं.

  • 9/9

बंदगी मार्च में पुनीश की फैमिली से मिलने दिल्ली आई थीं. उन्होंने बताया कि पुनीश भी अब लगभग मुबंई सेटल हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement