बिग बॉस 13 इन दिनों रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका हैं. शो में 6 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर शो में राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला भी शामिल हुए हैं. बिग बॉस में तहसीन पूनावाला की जर्नी को देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं.
वहीं, तहसीन पूनावाला की वाइफ और रॉबर्ट वाड्रा की कजिन सिस्टर मोनिका वाड्रा अपने हसबैंड को काफी मिस कर रही हैं.
शनिवार को अपने हसबैंड तहसीन पूनावाला के लिए मोनिका वाड्रा ने एक स्पेशल मैसेज अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा. मोनिका ने लिखा- 6 साल में एक दिन भी ऐसा नहीं गुजरा है जब हम दोनों ने एक दूसरे से बात ना की हो. लेकिन अब हम बात नहीं कर सकते हैं. आज जब आपने बिग बॉस जॉइन किया, तो आपको मिलने वाले प्यार और सपोर्ट को देखकर मैं काफी खुश हूं. आपको बहुत सारा प्यार और गुड लक विश करती हूं, क्योंकि मुझे पता है कि आप विनर बनकर ही आएंगे.
शो में एंट्री करने से पहले तहसीन पूनावाला ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में बताया था- मेरे पास हर चीज पर राय होती है और मैं किसी भी तरह उसे सामने रखता हूं. फर्क सिर्फ इतना है कि शो में ये सब करने के लिए मुझे पैसे मिल रहे हैं.
इंटरव्यू में तहसीन से यूट्यूबर विकास पाठक (हिंदुस्तानी भाऊ) के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर कहा था, 'कौन है ये?'
(PHOTOS: INSTAGRAM)