टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के पति शोएब का एक सपना पूरा हुआ है. उनके घर में एक स्पेशल मेंबर की एंट्री हुई है. दरअसल, शोएब ने लग्जरी बाइक Ducati खरीदी है. इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टा पर तस्वीरें शेयर कर दी है.
Ducati का नाम मंहगी बाइक्स में शुमार है. जिसकी कीमत 22 लाख से 57 लाख तक की है. शोएब इब्राहिम ने डुकाटी का जो मॉडल खरीदा है उसकी कीमत 20 लाख के आसपास बताई जा रही है.
फैमिली संग नई बाइक की तस्वीर शेयर करते हुए शोएब ने कैप्शन में लिखा- एक सपना जो हर लड़का देखता है आज वो मेरे लिए हकीकत में बदल गया. अल्लाह का शुक्रिया.
रेड कलर की चमचमाती लग्जरी बाइक के साथ फोटो पोज देते हुए शोएब और उनका परिवार काफी खुश नजर आ रहा है. ग्रीन कलर के अनारकली सूट में दीपिका और लाइट ग्रीन कलर के सूट में एक्ट्रेस की ननद सबा खूबसूरत लग रही हैं.
ईद के मौके पर शोएब और दीपिका ने इस तस्वीर के साथ फैंस को ईद की बधाई दी. येलो कलर के सूट में दीपिका स्टनिंग लग रही हैं. दोनों साथ में परफेक्ट कपल नजर आ रहे हैं.
ईद का त्योहार दीपिका के ससुराल में धूमधाम से मनाया गया. इसके पहले एक्ट्रेस के घर इफ्तार पार्टी भी रखी गई थी. इफ्तार पार्टी की तस्वीरें दीपिका और शोएब ने इंस्टा पर शेयर भी की थीं.