Advertisement

मनोरंजन

Beach पर स्वि‍मसूट नहीं तो क्या साड़ी पहनूं? अंगूरी भाभी का जवाब

पूजा बजाज
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • 1/7

कुछ दिन पहले ही थाईलैंड में हॉलिडे मनाने वाली भाबी जी घर पर हैं फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को बीच पर मोनॉकनी पहनने को लेकर ट्रोल किया. अब शुभांगी अत्रे ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

  • 2/7

TOI  को दिए गए इंटरव्यू में शुभांगी ने इस बारे में कहा, 'लोगों क्या लगता है कि मुझे बीच पर क्या पहनना चाहिए, जाहि‍र सी बात है साड़ी या सलवार कमीज तो नहीं. मैं फिट हूं और मैंने इस आउटिंग के लिए स्वि‍मसूट को चुना. और इन तस्वीरों को क्लि‍क करने का प्लान नहीं था. मेरे पति ने ये तस्वीरें क्लिक कीं और मुझे ये खूबसूरत लगीं इसलिए मैंने इन्हें पोस्ट  किया.'

  • 3/7

शुभांगी अत्रे ने इंटरव्यू में आगे ये भी कहा कि अगर आगे चलकर उन्हें अपने किरदार के लिए स्क्रीन पर बिकिनी भी पहननी पड़ी तो इससे उन्हें कोई एतराज नहीं होगा. शुभांगी ने कहा-'अगर आपके पास अच्छी बॉडी है तो इसे दिखाने में क्या गलत है?'

Advertisement
  • 4/7

10 साल की बेटी की मां शुभांगी ने उनके मोनॉकनी लुक पर ट्रोलर्स के रिएक्शन पर ये भी कहा कि वह इस बात से काफी दुखी हैं. शुंभागी बोलीं- 'मुझे नहीं लगता कि मैं इस ड्रेस में वल्गर और चीप लग रही थी. लोग मुझे अंगूरी भाभी के अवतार में हर वक्त देखना चाहते हैं. लेकिन उन्हें ये समझना होगा कि मैं रियल लाइफ में स्क्रीन पर प्ले करने वाले अपने किरदार से जुदा हूं.'

  • 5/7

शुभांगी ने कहा कि‍ हमें अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है. शर्म और कल्चर आंखों में होना चाहिए किसी को भी उसके कपड़ों से जज नहीं करना चाहिए.

  • 6/7

'भाभी जी घर पर हैं' इस समय बेस्ट कॉमेडी शोज में से एक माना जाता है. इस सीरियल के किरदारों में अंगूरी भाभी सबकी फेवरेट हैं.

Advertisement
  • 7/7

शुभांगी ने इससे पहले 'दो हंसों का जोड़ा', 'कस्तूरी', और 'चिड़िया घर' जैसे टीवी सीरियल्‍स में काम किया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement