Advertisement

मनोरंजन

'राजमा चावल' के लिए एक्ट्रेस ने मुंडवाया आधा सि‍र

पूजा बजाज
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • 1/6

पिछले दिनों स्वि‍मसूट में फोटोशूट करवाने को लेकर छाई रहीं एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर के नए लुक ने बॉलीवुड को चौंका दिया है. टॉलीवुड में फिल्म राजा गडू से नाम कमाने वाली अमायरा का ये मेकओवर चर्चा में है. बता दें अमायरा ने 'राजमा चावल' के लिए अपना आधा सिर मुंडवा लिया है.

  • 2/6

हैरान ना होइए राजमा चावल, डिश की नहीं बल्कि फिल्म की बात हो रही है. लीना यादव की इस आने वाली फिल्म में अमायरा शानदार एक्टर ऋषि‍ कपूर के साथ नजर आएंगी.

  • 3/6

अमायरा का किरदार राजमा चावल फिल्म में जरा हटकर नजर आएगा. वह एक मॉर्डन फंकी लुक में नजर आएंगी. इस फिल्म में अमायरा के इस लुक में उनकी बॉडी पर कई टैटू और हाफ शेव्ड सिर पर डिजाइन हेयरकट देखा जा सकता है. कहा जा रहा है इस फिल्म में अमायरा का किरदार Girl with the Dragon Tattoo की एक्ट्रेस रूनी मारा से इंस्पायरड है.

Advertisement
  • 4/6

बता दें लीना यादव की इस फिल्म में अमायरा लीड गर्ल के रोल में नजर आएंगी.

  • 5/6

अमायरा ने साल 2003 में बॉलीवुड में फिल्म इश्क से डेब्यू किया था.

  • 6/6

इसके अलावा अमायरा जैकी चैन की फिल्म कुंग फू योगा में भी नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement