BARC की 45वें हफ्ते की रेटिंग आ गई है. पिछले कई हफ्तों के बाद इस लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. भारत-न्यूजीलैंड के मैच ने टीवी
शोज पर ब्रेक लगा दिया है तो वहीं कॉमेडी शोज में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाद एक नए शो ने बाजी मारी है. सास-बहू के शोज पर भी ब्रेक लगा है. TRP के
खेल में सबसे बड़ा झटका सलमान खान के शो बिग बॉस को लगा. इस बार भी ये रियलिटी शो टॉप 10 से बाहर हो गया है.
पहले नबंर पर इस वीक भी मैच का जादू चला. क्रिकेट का फीवर हमेशा सास बहू सीरियल्स की रफ्तार पर ब्रेक लगाता रहा है.
दूसरे नंबर पर है जीटीवी का सीरियल कुंडली भाग्य. शो में करण और प्रीता का रिश्ता फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. इन दोनों की नोक-झोंक को लोग एन्जॉय कर रहे हैं.
जीटीवी का शो कुमकुम भाग्य चौथे नंबर पर खिसक गया है. पिछले हफ्ते यह टीआरपी लिस्ट में टॉप पर था. शो में अभि और प्रजा की लव स्टोरी के ताने बाने को दर्शक खूब पसंद करते हैं. इसलिए यह शो अक्सर टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहता है.
स्टार भारत पर प्रसारित हो रहा शो क्या हाल मिस्टर पांचाल लोगों के बीच जगह बनाने में कामयाब हो रहा है. काफी लंबे समय के बाद किसी नए शो ने एंट्री मारी है. चौथे नंबर पर मिस्टर पांचाल कब तक टिक पाएंगे इसका पता तो आने वाली रेटिंग में ही लग पाएंगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ टी 20 मैच एक बार फिर से लिस्ट में शामिल है लेकिन पांचवें पायदान पर.
वहीं सब टीवी पर प्रसारित हो रहा कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी इस लिस्ट में जबह बनाने में कामयाब रहा.