Advertisement

मनोरंजन

TRP में हिट हुआ 'तारक मेहता...', इस सास-बहू शो ने मचाया धमाल

वन्‍दना यादव
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • 1/5

बार्क की 5वें हफ्ते की रेटिंग आ गई है और इस बार जबरदस्त बदलाव इस लिस्ट में देखने को मिल रहे हैं. सास-बहू शोज को मात देकर कॉमेडी शो इस लिस्ट में हिट हो रहे हैं. अर्बन कैटेगरी में बार्क की ताजा रेटिंग्स के अनुसार सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप पर है तो रूरल क्षेत्रों में सास-बहू शो कुमकुम भाग्य ने अपना कब्जा जमा रखा है. आइए जानें कि बार्क की मिक्स रेटिंग में कौन से शो ने टॉप किया और कौन हुआ इस लिस्ट से बाहर...

जीटीवी का शो कुंडली भाग्य पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी पहले नंबर पर बरकरार है. काफी समय में इस शो ने टीआरपी की रेस में मजबूत पकड़ बना रखी है.

  • 2/5

जीटीवी का ही एक और शो 'कुमकुम भाग्य' दूसरे और तीसरे नंबर पर काबिज है. यह शो अक्सर टॉप-5 शोज में शामिल रहता है. इसमें शब्बीर आहलुवालिया और श्रीति झा की केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद करते हैं.

  • 3/5

स्टार भारत का शो निमकी मुखिया टीआरपी लिस्ट में चौथे पायदान पर है. यह शो दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है.

Advertisement
  • 4/5

वहीं स्टार भारत के शो क्या हाल मिस्टर पांचाल ने लिस्ट में 5वें नंबर पर कब्जा किया है लेकिन पिछले कई हफ्तों से ये शो इस लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है.

  • 5/5

सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपना जादू चलाने में कामयाब रहा है. अर्बन और रूरल एरिया में इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement