योग गुरु बाबा रामदेव सोनी टीवी के डांस रिएलिटी शो सुपर डांसर 2 में बतौर गेस्ट आने वाले हैं. इस दौरान योग गुरु ने जो कर दिखाया वो हैरान करने वाला था. बाबा रामदेव पहली बार बर्फ पर योग करते नजर आए. इस नजारे को देख शो में बतौर जज बैठी शिल्पा शेट्टी हैरान थीं. उन्होंने आखिर पूछ ही लिया कि आपको मां ने क्या खाकर पैदा किया?
बाबा रामदेव ने पहली बार 'द आइस योग' करके दिखाया. इस नए योग को सीखने के लिए कंटेस्टेंट ने भी उनका साथ दिया.
योग के फायदे बताने के साथ बाबा ने एपिसोड में एक कंटेस्टेंट को गाय देते हुए भी नजर आएंगे.
कंटेस्टेंट को गाय देने के पीछे का राज अभी नहीं खुला है. लेकिन योग का जादू डांस शो में सिर चढ़कर बोल रहा है.
बाबा के योग को देख शिल्पा अपनी सीट पर खड़े होकर प्रणाम करती नजर आईं.
पहले योग फिर आयुर्वेद उत्पादों से दुनियाभर में धूम मचा चुके बाबा रामदेव अब ग्लैमर की दुनिया में भी चमक बिखेर रहे हैं.
शिल्पा इसके पहले भी इस रियलटी शो के सीजन में नजर आ चुकी हैं. वहीं पिछले दिनों स्टार भारत टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी शो 'ओम शांति ओम' में वो 'महाजज' की भूमिका में नजर आए थे.