Advertisement

मनोरंजन

ये हैं बाहुबली फेम राजमौली की फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर सभी ने बनाए रिकॉर्ड

aajtak.in
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST
  • 1/7

बाहुबली के डायरेक्टर एस एस राजामौली की गिनती बेहतरीन फिल्ममेकर्स में होती है. बाहुबली की रिलीज के बाद से वह टॉलीवुड के साथ साथ बॉलीवुड में भी पॉपुलर हो गए हैं. राजामौली ने ज्यादातर तेलुगु फिल्मों का निर्देशन किया है. बाहुबली उनकी अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसका नाम भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो चुका है. वह अपनी पीरियड ड्रामा फिल्मों के लिए मशहूर हैं. आइए जानते हैं, राजामौली की अब तक की बेस्ट फिल्मों के बारे में.

  • 2/7

बाहुबली: फिल्म बाहुबली पार्ट- 1 और 2 ने भारतीय सिनेमा में सफलता के नए रिकॉर्ड बनाए. अपनी भव्यता और जबरदस्त स्टोरी की वजह से यह आज भी दर्शकों की फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. प्रभास के अलावा इसमें अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और राणा दागुबाती मुख्य भूमिका में हैं. यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है. 

  • 3/7

ईगा: यह राजामौली की हिट फिल्मों में से एक है. फिल्म की कहानी के.वी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है. यह फिल्म एक मक्खी पर आधारित है जो इंसानों से बदला लेती है. इस फिल्म में समांथा रुथ प्रभु और  कन्नड़ के सुपरस्टार सुदीप लीड रोल में नजर आए थे.

Advertisement
  • 4/7

मगधीरा: यह एक तेलुगू फिल्म है. जिसका निर्देशन राजामौली और निर्माण अल्लु अरविंद ने किया है. यह एक ऐतिहासिक प्रेम कहानी है. जिसमें मुख्य किरदार में राम चरण तेजा और काजल अग्रवाल हैं. यह फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित है.

  • 5/7

विक्रमारकुडू: राजामौली द्वारा निर्देशित यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें रवि तेजा डबल रोल में दिखाई दिए थे. यह दो सुपरहिट फिल्मों, अमिताभ बच्चन की 'डॉन' और तमिल फिल्म 'विजयकांत' का कॉंम्बिनेशन है. इस फिल्म का बॉलीवुड रीमेक 'राउडी राठौर' है, जिसमें अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थे.

  • 6/7

छत्रपति: यह एक एक्शन फिल्म है, जिसे राजामौली ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में प्रभास और श्रेया सरन ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म छत्रपति शिवाजी पर आधारित है. इसके एक्शन सीन्स काफी ज्यादा शानदार थे. इस फिल्म ने प्रभास को सुपरस्टार बना दिया था.

Advertisement
  • 7/7

मर्यादा रमन्ना: यह एक कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म है. इसमें सुनील और सलोनी असवानी मुख्य किरदार में हैं. इस फिल्म का आइडिया साइलेंट फिल्म ऑर हॉस्पिटेलिटी से लिया गया है. बॉलीवुड फिल्म सन ऑफ सरदार मर्यादा रमन्ना का रीमेक है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement