जल्द ही लीना यादव की फिल्म में ऋषि कपूर के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने एक डिजाइनर की स्विमसूट कलेक्शन में फोटोशूट करवाया है.
अमायरा का ये फोटोशूट जाने माने डिजाइनर शेन एंड पीकॉक की कलेक्शन को शोकेस करने के लिए बरवाया है. इस शूट में ना सिर्फ अमायरा के स्विमवेयर स्टाइलिश हैं बल्कि उनको फिल्माने का अंदाज भी शानदार है. अंडर वॉटर क्लिक की गई अमायरा की ये तस्वीर बेहद शानदार नजर आ रही है.
ना सिर्फ अंडरवॉटर बल्कि अंडर सन भी अमायरा का स्विमसूट लुक कातिलाना है.
अमायरा बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेसिस में से एक हैं. अमायरा जैकी चैन की फिल्म कुंग फू योगा में भी नजर आईं थीं.
अमायरा कई बॉलीवुड इवेंट्स में अपने स्टाइल से फैन्स का ध्यान आकर्षित करती नजर आती हैं.
साल 2003 में बॉलीवुड में फिल्म इश्क से डेब्यू करने वाली अमायरा चाहे फिट एक्ट्रेस हैं लेकिन उनके लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों को देखकर फैन्स अब उन्हें थोड़ा वजन बढ़ाने की बात कह रहे हैं.