सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अमिताभ के अलावा उनका बेटा अभिषेक बच्चन भी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम है, लेकिन अमिताभ की बेटी ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री से दूर ही रखा है.
आज श्वेता बच्चन अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. श्वेता ने फिल्म इंडस्ट्री के बजाए दूसरे क्षेत्रों में काम करने का फैसला किया था. श्वेता बच्चन लेखक और फैशन डिजाइनर हैं. श्वेता बच्चन उपन्यास भी लिख चुकी हैं.
श्वेता बच्चन का पहला उपन्यास Paradise Towers था. इसे काफी पसंद भी किया था. करण जौहर ने श्वेता के इस उपन्यास को जीवन का एक टुकड़ा नहीं बल्कि हिस्सा बताया था. उन्होंने इसकी काफी तारीफ की थी.
श्वेता बच्चन ने फैशन डिजाइनर के रूप में भी खुद को स्थापित कर लिया है. श्वेता बच्चन का अपना फैशन लग्जरी ब्रांड है. श्वेता बच्चन ने अपनी बचपन की दोस्त मोनिषा जयसिंह के साथ मिलकर 'MxS' नाम से एक फैशन ब्रांड लॉन्च किया था.
ये श्वेता बच्चन की मेहनत और डिजाइनिंग का ही कमाल है कि आज 'MxS' एक जाना-पहचाना ब्रांड बन चुका है. ब्रांड की लॉन्चिंग पर श्वेता बच्चन ने कहा था कि महिलाओं को समय के साथ अपने फैशन में बदलाव करना पड़ता है और हमारा उद्देश्य इस परंपरा को खत्म करना है.
श्वेता बच्चन अपनी प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ का भी पूरा ध्यान रखती हैं. श्वेता बच्चन ने 1997 दिल्ली स्थित निखिल नंदा से शादी की थी. श्वेता के दो बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा हैं. श्वेता अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने बच्चों के साथ तस्वीर शेयर करती रहती हैं.
श्वेता बच्चन और बिग बी भी बॉन्डिंग काफी अच्छी है. कई बॉलीवुड पार्टीज में
श्वेता अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ पहुंचती हैं. इसके अलावा ब्रांड की
लॉन्चिंग के समय भी उनकी मां जया बच्चन मौजूद थीं.
फोटो- Shweta Bachchan_Official