देशभर में नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा की आराधना की गई. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी दुर्गा मां की आराधना करते दिखाई दिए. ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी नन्ही बेटी आराध्या और मां के साथ मिलकर पूरी विधि विधान के साथ दुर्गा पूजन किया. ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी भी भक्ति में डूबी हुई नजर आईं.
दुर्गा पूजन के बाद ऐश्वर्या और उनकी बेटी ने हाथ जोड़कर माता का आशीर्वाद भी लिया. ऐश्वर्या के साथ उनकी मां भी पंडाल में मां के दर्शन करने पहुंचीं.
इस खास अवसर पर ऐश्वर्या और उनकी बेटी दोनों ट्रेडिशनल अटायर में दिखीं.
दुर्गा पूजन में ऐश्वर्या व्हाइट सलवार सूट में नजर आईं. खुले बाल और मिनिमल मेकअप में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
ऐश्वर्या की बेटी भी व्हाइट और ऑरेंज सूट में नजर आईं. हमेशा की तरह इस बार मां-बेटी की जोड़ी पर सबकी नजरें टिकीं रह गईं.
(PHOTO: YOGEN SHAH)