ऐश्वर्या राय बच्चन साल 2003 से कान्स में हर साल अपने ग्लैमरस लुक से सबको इम्प्रेस करती आईं हैं. एक बार फिर ऐश्वर्या कान्स के रेड कारपेट पर उतरीं. उन्हें देखकर लग रहा था जैसे कोई गोल्डन मर्मेड रेड कारपेट पर वॉक कर रही है. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के लुक को फैंस ने पसंद किया है. ऐश्वर्या ने कान्स में गोल्डन गाउन के साथ एंट्री की, लेकिन इस ड्रेस को खास जूलरी और मेकअप के साथ फाइनल टचअप दिया गया था.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स में इंटरनेशनल डिजाइनर Jean-Louis Sabaji का बनाया गाउन पहना था. मैटेलिक गोल्डन येलो गाउन को वन ऑफ शोल्डन ने बोल्ड लुक दिया था. गाउन में लॉन्ग ट्रेल को अटैच किया गया था. पूरे लुक पर नजर डालें तो ये मर्मेड जैसा है.
इस लुक को खास बनाने के लिए ऐश्वर्या के मैटेलिक येलो आईशेडो, लाइनर और न्यूड लिपस्टिक का टच दिया था.
ऐश्वर्या के हेयर स्टाइल को सिम्पल रखा गया था. गोल्डन गाउन के साथ ऐश्वर्या का हेयर स्टाइल परफेक्ट लुक दे रहा था.
ऐश्वर्या के चेहरे और कानों में येलों हाईलाइटर का यूज किया गया था.
ऐश्वर्या ने इसके साथ खास जूलरी पहनी थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में येलो नेलपेंट के साथ ऐश्वर्या ने यूनीक रिंग पहनी थी. इसकी कई तस्वीरें सामने आई हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स में हर बार अपना इम्प्रेशन छोड़ती हैं. देखना ये होगा कि एक्ट्रेस के दूसरे लुक्स कैसे होंगे.
PHOTOS: इंस्टाग्राम