ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी अदाकारी से ज्यादा खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. वे हम दिल दे चुके सनम से लेकर गुजारिश और देवदास से लेकर 'ऐ दिल है मुश्किल' तक बेहद खूबसूरत नजर आई हैं. 1 नवंबर 1973 को जन्मीं ऐश्वर्या कई मौकों में कैमरे में ऐसी कैद हुईं कि खूबसूरती की मिसाल बन गई. जानिए वे 10 मौके जब ऐश्वर्या सबसे खूबसूरत नजर आईं.
एक्ट्रेस ने कॉलेज के दिनों में ही विज्ञापनों में काम करना शुरू कर दिया था. कम उम्र में ही उनकी ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री हो गई थी.
मॉडलिंग करते हुए उन्होंने मिस इंडिया पीजेंट में पार्टिसिपेट किया. 1994 में वे मिस वर्ल्ड बनीं.
इसके बाद ऐश्वर्या को एक्टिंग के ऑफर मिलने लगे थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1997 में मणि रत्नम की तमिल फिल्म इरुवर से की.
एक्ट्रेस की पहली हिंदी फिल्म का नाम 'और प्यार हो गया' था. ये मूवी भी 1997 में रिलीज हुई थी. उनकी पहली कमर्शियल सक्सेस फिल्म तमिल रोमांटिक ड्रामा जींस थी.
ऐश्वर्या को फिल्म हम दिल दे चुके सनम और देवदास के यादगार रोल्स के लिए जाना जाता है. इन दोनों ही फिल्मों में उनकी मंझी हुई अदाकारी देखने को मिली. अपने बढ़ते करियर के साथ ऐश्वर्या ने हर मूवी में खुद को साबित किया है.
2007 में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी की थी. उनकी एक बेटी आराध्या भी है. आराध्या खूबसूरती के मामले में अपनी मां पर गई हैं. मां-बेटी को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है.
शादी और प्रेग्नेंसी के बाद भी ऐश्वर्या राय ने अपना सिक्का बॉलीवुड में जमा रखा है. फिल्म ऐ दिल है मुश्किल और सरबजीत में उन्होंने अलग किरदार निभाकर अपने वर्सेटाइल होने का सबूत दिया.
वे फिटनेस और खूबसूरती के मामले में कई लोगों की आइडल हैं. ऐश्वर्या 45 साल की उम्र में भी एकदम फिट नजर आती हैं. हालांकि पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट बढ़ने पर उनकी आलोचना भी हुई थी. लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.