Advertisement

मनोरंजन

सलमान ने लिए 1 एपिसोड के 11 Cr, खुद को मानते हैं TRP बाज

वन्‍दना यादव
  • 14 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST
  • 1/7

सलमान खान आज हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. खबरों के मुताबिक उन्हें 'बिग बॉस 11' के एक एपिसोड के लिए 11 करोड़ रुपये मिल रहे हैं, लेकिन उनकी पहली सैलरी महज 75 रुपये थी. बिग बाॅस फिनाले में पहुंच गया है और इस सीजन में सलमान खान की बिग बॉस फीस का भी खुलासा हुआ.

  • 2/7

पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सलमान ने बताया था कि मेरी पहली सैलरी 75 रुपये थी. मैं ताज होटल के किसी शो में ग्रुप में डांस कर रहा था. मेरा कोई दोस्त वहां डांस कर रहा था. वो मुझे वहां ले गया. मैंने फन के लिए ये किया था. इसके बाद एक सॉफ्ट ड्रिंक ब्रॉन्ड के लिए मुझे 750 रुपये मिले. उसके बाद बहुत समय तक 1500 रुपये मिलते रहे. 'मैंने प्यार किया' के लिए मुझे 31,000 रुपये मिले थे, लेकिन बाद में उसे बढ़ा कर 75000 रुपये कर दिया गया था.

  • 3/7

यह 'बिग बॉस' का 11वां सीजन है, जिसे सलमान होस्ट कर रहे हैं. उनका कहना है कि वो हमेशा शो पर वापसी करते हैं क्योंकि वो इस शो के फॉर्मेट से खुद को कनेक्ट करते हैं.

Advertisement
  • 4/7

सलमान ने आगे बताया था कि यह एक अच्छा शो है. इसके अलावा कुछ और करने में मेरी दिलचस्पी नहीं है. कुछ अच्छे शोज भी हैं, लेकिन वो मेरे फॉर्मेट के नहीं हैं. मुझे नहीं लगता मैं उस तरह के शोज अच्छे से कर पाऊंगा.

  • 5/7

बता दें कि रविवार को तय हो जाएगा कि बिग बॉस के 11वें सीजन में किसने बाजी मारी है. शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा में से कोई एक विनर होगा.

  • 6/7

फिनाले के दिन सलमान किस लुक में नजर आएंगे, दर्शकों में ये जानने की उतनी की दिलचस्पी है, जितना कि इस शो के विनर का नाम. बता दें कि सलमान फिनाले एपिसोड में ऐशले रेबेलो के डिजाइन किए कपड़े पहनेंगे. एक इंटरव्यू में ऐशले ने बताया शनिवार को सलमान कैजुअल लुक लेंगे. मैंने उन्हें एक मिलिट्री स्टाइल की जैकेट और एक टी-शर्ट दी है जिसे वह कारगो पैंट के साथ पहनेंगे. रविवार के एपिसोड में वे फॉर्मल ब्लैक सूट पहनेंगे.

Advertisement
  • 7/7

उधर, दूसरी ओर बिग बॉस का आखिरी टास्क 'विकास सिटी' खत्म हो गया है. यह टास्क काफी मसालेदार और एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा. हमेशा की तरह इस टास्क के विजेता भी मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ही रहे. शो के आखिरी टास्क को जीतने के साथ ही वह खुद के लिए 6 लाख रुपए की धनराशि भी जीत चुके हैं. इस टास्क के तहत विकास तानाशाह बने थे. हिना, शिल्पा और पुनीश उनके सेवक थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement