संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड फिल्म पद्मावती लगातार खबरों में बनी हुई है. फिर वाहे फिल्म के फर्स्ट पोस्टर में दीपिका का यूब्रो लुक हो या फिर रणवीर सिंह का खिलजी गेटअप हो. शाहिद कपूर का राजपूताना अंदाज भी फिल्म को चर्चा में बनाए हुए है लेकिन इस फिल्म के लिए एक्ट्रर्स को मिलने वाली फीस का खुलासा भी हो गया है. खबरों के मुताबिक फिल्म के लिए एक्ट्रर्स ने काफी मोटी रकम वसूली है. लेकिन अभी मेकर्स की तरफ से इस बारे में कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है.
एक्टर जिम सरब फिल्म में खिलजी के करीबी मलिक काफूर का किरदार निभा रहे हैं और इसके लिए जिम ने 70 लाख फीस ली है.
वहीं एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी फिल्म में मेहरूनिशां का किरदार निभाएंगी. इस रोल के लिए अदिति को 85 लाख रुपये दिए जा रहे हैं.
राजा महारावल रतन सिंह के किरदार को निभाने के लिए शाहिद को 6 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले हैं.
खिलजी के किरदार में जान भरने वाले एक्टर रणवीर सिंह को फिल्म के लिए 8 करोड़ फीस के तौर पर मिले हैं.
अब बारी आई है रानी पद्मावती बनी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जिन्हें इस फिल्म के लीड किरदार को जीवंत बनाने के लिए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को 11 करोड़ रुपये की फीस दी गई है.