Advertisement

मनोरंजन

रियल लाइफ विक्टिम ने बताया एसिड अटैकर्स के लिए कैसी फिल्म है छपाक?

aajtak.in
  • 19 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST
  • 1/8

दीपिका पादुकोण इन दिनों छपाक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें वे एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रही हैं. लक्ष्मी जब 15 साल की थीं तब उन पर एसिड अटैक हुआ था. इस अटैक के बाद उनका चेहरा बिगड़ गया. लेकिन उन्होंने अपना आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प नहीं खोया. बल्कि आज वे लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं.

  • 2/8

एक इवेंट में लक्ष्मी अग्रवाल ने बताया, "मैंने स्कूल में कभी कोई मेडल नहीं जीता. ऐसा किसने सोचा होगा कि मेरी कहानी पर एक दिन बायोपिक बनेगी. मैं मेघना (गुलज़ार) जी की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरे संघर्ष और काम को एक फिल्म बनाने लायक समझा."

  • 3/8

लक्ष्मी ने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं कि दीपिका जैसी बड़ी सेलिब्रिटी फिल्म में मेरा किरदार निभा रही हैं. मैं बस एक बात कहना चाहती हूं कि यह फिल्म उन हमलावरों के लिए एक थप्पड़ है जो सोचते हैं कि उन्होंने मेरी लाइफ बर्बाद कर दी है. इसके अलावा यह उस सोसायटी के लिए भी जवाब है जिसने मुझे एक क्रिमिनल की तरह देखा."

Advertisement
  • 4/8

लक्ष्मी ने कहा, "मैंने सोशल मीडिया पर देखा है कई सारे मेकअप आर्टिस्ट मिलकर दीपिका का लुक तैयार कर रहे हैं. उन्होंने वैसा मेकअप करके अपनी फोटोज़ मुझे भेजी हुई हैं. कभी सोचा नही था कि एक एसिड अटैक सर्वाइवर के फेस को भी लोग रीक्रिएट करेंगे."

  • 5/8

बताते चलें कि राजी के बाद मेघना गुलजार इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो मेघना ने लक्ष्मी की कहानी दीपिका पादुकोण को सुनाई थी जो उन्हें बहुत पसंद आई. फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मैसी मुख्य किरदार निभा रहे हैं.

  • 6/8

छपाक फिल्म अगले साल 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी. बता दें कि इस फिल्म को दीपिका को-प्रोड्यूस भी कर रही हैं.

Advertisement
  • 7/8

गौरतलब है कि 2006 में लक्ष्मी अग्रवाल ने एक याचिका दायर की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में आदेश पारित किया था. इसके तहत एसिड की बिक्री का नियमन हुआ. इसके साथ ही पीड़ितों की देखभाल और पुनर्वास के बाद मुआवजे, सरकार से सीमित मुआवजा, शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण और नौकरियों का प्रावधान दिया गया.

  • 8/8

दीपिका पादुकोण आखिरी बार पद्मावत फिल्म में नजर आई थीं. यह फिल्म पिछले साल जनवरी में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. फिल्म में उनके अलावा रणवीर सिंह, शाहिद कपूर ने अहम रोल प्ले किया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement