Advertisement

मनोरंजन

आज ये काम कर रहे हैं 90s के पॉपुलर मॉडल्स, एक समय पर जीता था लोगों का दिल

aajtak.in
  • 04 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST
  • 1/8

90s का समय सबसे अच्छा था और ये बात 90s में पैदा हुए लोग अच्छे से समझते हैं. आज के गानों और मॉडल्स से कई बेहतर गाने और मॉडल उस समय हुआ करते थे. ये वही समय है जब मॉडलिंग की दुनिया में मिलिंद सोमन, जॉन अब्राहम, अर्जुन रामपाल संग कई सुपरमॉडल्स हमारी जिंदगी में आए.


लेकिन क्या आपको पता है कि 90s के फेमस मॉडल्स अब आखिर क्या कर रहे हैं? आइए हम बताते हैं.

मिलिंद सोमन

मिलिंद सोमन को फैंस से दशकों से प्यार मिल रहा है. देश के आयरन मैन कहे जाने वाले मिलिंद को हमारी जिंदगी में लाने का श्रेय सिंगर अलीशा चिनॉय को जाता है. मॉडलिंग की दुनिया में सुपरमॉडल का खिताब पा चुके मिलिंद ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों और टीवी के शोज में भी काम किया है. अब मिलिंद मैराथन में रनिंग करते हैं. उनकी फिटनेस आज भी कमाल है.

  • 2/8

जस अरोड़ा

म्यूजिक वीडियो गुड़ नाल इश्क मिठा में नजर आए जस अरोड़ा सभी के फेवरेट हुआ करते थे. जस ने भी बॉलीवुड और टीवी में काम किया है. दमदार बॉडी और बढ़िया लुक्स में जस आज भी कमाल लगते हैं. उन्हें आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म फ्रीकी अली में देखा गया था.

  • 3/8

जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम भारत के सुपरमॉडल्स में से एक थे. उनके लुक्स, बॉडी और बाइक प्रेम पर लोग फिदा थे. आज भी जॉन के ढेरो फैंस हैं. उनका बॉलीवुड करियर पीक पर है और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे कमा रही हैं.

Advertisement
  • 4/8

मधु सप्रे

मधु सप्रे अपने समय की सबसे पॉपुलर और बोल्ड मॉडल्स में से एक हैं. उन्होंने मिलिंद सोमन संग न्यूड फोटोशूट कर कई विवाद अपने नाम किए थे. एक समय था जब मधु सप्रे हर तरफ छाई हुई थीं. अब वे इटली में रहती हैं.

  • 5/8

अर्जुन रामपाल

अर्जुन रामपाल बॉलीवुड में आने से पहले अर्जुन फेमस सुपरमॉडल हुआ करते थे, जिनके कई दीवाने थे. उनकी एक्स पत्नी मेहर जेसिआ भी मॉडल ही थीं. अर्जुन आज भी पहले ही तरह फिट हैं और हैंडसम हैं और अपने बॉलीवुड करियर पर ध्यान दे रहे हैं.


  • 6/8

डीनो मोरेया

डीनो मोरेया भी उन लोगों में से हैं, जिनके लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है. 90s में लोगों के बीच छा जाने के बाद डीनो फिल्मों में आए. हालांकि, उनका करियर इतना बढ़िया नहीं रहा. अब डीनो सोशल मीडिया पर लोगों को इन्फ्लुएंस करते हैं.

Advertisement
  • 7/8

मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड की छैय्या छैय्या गर्ल मलाइका अरोड़ा के लिए तो समय जैसे रुक ही गया है. हम सालों से उन्हें रैंप वॉक करते और पहले से ज्यादा खूबसूरत होते देखते आ रहे हैं. मलाइका आज भी सभी को अपनी फिटनेस और अदाओं से दीवाना बना रही हैं.

  • 8/8

इन्दर मोहन सूडान

ग्लैडरैग्स मेलहंट 1994 के रनर अप रहे इन्दर मोहन सुदान फैंस के फेवरेट थे. अब इन्दर बिल्कुल बदल गए हैं लेकिन उनकी फिटनेस आज भी देखने वाली है.

Photo Source: Instagram & India Today

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement