90s का समय सबसे अच्छा था और ये बात 90s में पैदा हुए लोग अच्छे से समझते हैं. आज के गानों और मॉडल्स से कई बेहतर गाने और मॉडल उस समय हुआ करते थे. ये वही समय है जब मॉडलिंग की दुनिया में मिलिंद सोमन, जॉन अब्राहम, अर्जुन रामपाल संग कई सुपरमॉडल्स हमारी जिंदगी में आए.
जस अरोड़ा
म्यूजिक वीडियो गुड़ नाल इश्क मिठा में नजर आए जस अरोड़ा सभी के फेवरेट हुआ करते थे. जस ने भी बॉलीवुड और टीवी में काम किया है. दमदार बॉडी और बढ़िया लुक्स में जस आज भी कमाल लगते हैं. उन्हें आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म फ्रीकी अली में देखा गया था.
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम भारत के सुपरमॉडल्स में से एक थे. उनके लुक्स, बॉडी और बाइक प्रेम पर लोग फिदा थे. आज भी जॉन के ढेरो फैंस हैं. उनका बॉलीवुड करियर पीक पर है और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे कमा रही हैं.
मधु सप्रे
मधु सप्रे अपने समय की सबसे पॉपुलर और बोल्ड मॉडल्स में से एक हैं. उन्होंने मिलिंद सोमन संग न्यूड फोटोशूट कर कई विवाद अपने नाम किए थे. एक समय था जब मधु सप्रे हर तरफ छाई हुई थीं. अब वे इटली में रहती हैं.
अर्जुन रामपाल
डीनो मोरेया
डीनो मोरेया भी उन लोगों में से हैं, जिनके लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है. 90s में लोगों के बीच छा जाने के बाद डीनो फिल्मों में आए. हालांकि, उनका करियर इतना बढ़िया नहीं रहा. अब डीनो सोशल मीडिया पर लोगों को इन्फ्लुएंस करते हैं.
मलाइका अरोड़ा
बॉलीवुड की छैय्या छैय्या गर्ल मलाइका अरोड़ा के लिए तो समय जैसे रुक ही गया है. हम सालों से उन्हें रैंप वॉक करते और पहले से ज्यादा खूबसूरत होते देखते आ रहे हैं. मलाइका आज भी सभी को अपनी फिटनेस और अदाओं से दीवाना बना रही हैं.
इन्दर मोहन सूडान