आजतक के खास कार्यक्रम श्रद्धांजलि: 'तुम मुझे भूला ना पाओगे' में दिग्गज कलाकारों ने लता मंगेशकर को अपनी श्रद्धांजलि दी. बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल ने भी लता दीदी की कई बातों को याद किया और कुछ अनकहे किस्से साझा किए. पलक मुच्छल ने बताया कि जब वो लता जी से पहली बार मिली तो लता मंगेशकर ने उन्हें एक आशीर्वाद दिया जिसे वो जिंदगी भर साथ रखेंगी. उन्होंने आगे बताया कि लता जी ने उन्हें कहा था कि तुम सामाजिक कार्य करती हो और इसे कभी मत छोड़ना. पलक ने बताया कि लता दीदी की कही इस बात ने उन्हें आगे के सफर में भी प्रेरित किया है. देखिए.