TV Industry में कई Actors साथ काम करते हैं और ऐसे में साथ काम करते हुए एक दूसरे के साथ Attachment होना लाजमी है. बहुत-सी बार TV Serial के हीरो-हीरोइन के बजाए Lead Actors को अपने Supporting Cast में से कोई पसंद आ जाता है. यहां तक कि कई TV Actors तो ऐसे भी हैं जिन्होंने Serial में उनके Onscreen मां-बाप का किरदार निभाने वाले Actors को ही Date कर लिया.आइये इस Report में आपको बताते हैं कौन से हैं वो Stars