बाल शिव, (Baal Shiv) एक भारतीय पौराणिक शो जल्द ही एंड टीवी पर प्रसारित होने जा रहा है. सीरियल के मुख्य कलाकारों में सिद्धार्थ अरोड़ा, जया भट्टाचार्य और मौली गांगुली जैसे कलाकार शामिल होंगे. बता दें कि मशहूर एक्ट्रेस मौली गांगुली (Mouli Ganguly) दो साल के लंबे ब्रेक के बाद टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं. मौली गांगुली शो, 'बाल शिव' (Baal Shiv) में देवी अनुसूया (Anusuya) का अहम किरदार निभाने वाली हैं. भगवान शिव और उनके विभिन्न अवतारों से जुड़ी सारी रोचक कहानियों में से एक कहानी ऐसी है जिसे इससे पहले कभी नहीं दिखाया गया है. कौन क्या किरदार निभाएगा और क्या कहा एक्ट्रेस मौली गांगुली ने इस नए शो के बारे में. वीडियो देखें.