ज़ी टीवी के सीरियल “क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी” में आपको आने वाले एपिसोड में कुछ नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है. सीरियल में समायरा ने शुभ्रा को बताया कि वो कुलदीप के बच्चे की मां बनने वाली है. इस बात को सुनकर शुभ्रा पहले तो हैरान हुई लेकिन फिर उसने समायरा को खूब खरी खोटी सुनाई. आपको बात दें सीरियल “क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी” में नेहा मर्दा निभा रही हैं शुभ्रा का किरदार और सिद्धान्त निभा रहे हैं कुलदीप का किरदार. देखिए ये Video.