बॉलीवुड का कोई भी सितारा हो, उसकी अमूमन लव मैरिज ही होती है. लेकिन, सभी सितारों की प्रेम कहानियां हैरतअंगेज हों, ये जरुरी नहीं. लेकिन, नयी शताब्दी यानी साल 2000 के बाद अगले दस साल में बॉलीवुड की जो भी प्रेम कहानी शादी के मुकम्मल अंजाम तक पहुंची, वो अपने आप में फिल्मी थी. फिर चाहे अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की प्रेम कहानी हो या अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की.