कुछ समय पहले पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने उनकी लाइफ पर आधारित बायोपिक फिल्म के बारे में जिक्र किया था. फैन्स को बताया था कि 'रावलपिंडी एक्स्प्रेस' पर अभी काम चल रहा है. जल्द ही इसको लेकर और अपडेट्स सामने आएंगे. इसके बाद से फैन्स के बीच फिल्म में निभाने वाले लीड रोल को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं. कई पाकिस्तानी एक्टर्स के नाम इसमें सामने आने लगे थे. अब जाकर उमैर जसवाल का नाम फाइल हुआ है. पेशे से सिंगर और एक्टर उमैर ही फिल्म में शोएब अख्तर का रोल निभाएंगे.
पोस्टर हुआ रिलीज
दो दिन पहले उमैर ने फिल्म से पोस्टर रिलीज किया. इसमें उनकी बैक दिख रही है. ग्रीन कलर की क्रिकेट जर्सी पहने उमैर काफी डैशिंग लग रहे हैं. जर्सी पर 14 नंबर भी लिखा है. पोस्टर शेयर करते हुए उमैर ने लिखा, "शोएब अख्तर जैसे लिविंग लेजेंड का किरदार निभाने को लेकर मैं बेहद एक्साइटेड हूं. बड़े पर्दे पर आ रही है 'रावलपिंडी एक्स्प्रेस'. अल्लाह की दुआओं से मैंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. पिछले कई महीनों से मैं अपनी बॉडी पर काम कर रहा था. वर्ल्डवाइड इस बायोपिक फिल्म को सराहना मिले, मैं यही उम्मीद करता हूं."
उमैर हो रहे ट्रोल
एक ओर जहां उमैर को इस फिल्म के लिए बधाइयां मिलीं. वहीं, दूसरी ओर इसके लिए वह ट्रोल होने लगे. सिर्फ उमैर ही नहीं, बल्कि शोएब अख्तर भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. एक यूजर ने लिखा, "मुझे जहां तक याद है कि शोएब काफी पतले-दुबले हुआ करते थे. और उमैर इस फिल्म में किरदार को निभा रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि वह इसमें फिट बैठते हैं. मुझे लगता है कि मोहसिन अब्बास हैदर इस रोल के लिए बेस्ट होते." एक और यूजर ने लिखा, 'शोएब ने किया क्या है जो उनपर बायोपिक बन रही है.' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'नहीं यार उमैर नहीं होना चाहिए था. अली जफर बेस्ट था इस रोल के लिए.'
उमैर के लिए मुश्किल रहा ट्रांसफॉर्मेशन
बता दें कि मोहम्मद फराज कैसर यह बायोपिक डायरेक्ट करने वाले हैं. इसे कैसर नवाज ने लिखा है और क्यू फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया है. फराज ने फिल्म को लेकर कहा, "साल 1975 से 2002 तक की शोएब की कहानी बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी. एक्टर का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन काफी जबरदस्त नजर आने वाला है. उमैर इस रोल में फिट बैठते हैं. वह स्पोर्ट्स और फिटनेस फ्रीक इंसान हैं. बॉडी और फिटनेस पर उमैर ने काफी काम किया है. कई महीनों से वह इसमें जुटे हुए हैं. उनका डेडीकेशन काफी अद्भुत है. रोल की ग्रैविटी भी वह बखूबी जानते हैं. बड़े पर्दे पर लेजेंड्री क्रिकेटर शोएब अख्तर के पर्सोना को वह काफी अच्छी तरह निभाएंगे."
फराज ने आगे कहा कि उमैर काफी समय से बोलिंग तकनीक सीख रहे थे. शोएब फास्टेस्ट बोलर रहे हैं. उम्मीद है कि दिसंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. पाकिस्तान, दुबई, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में यह फिल्म शूट की जाएगी. उमैर का कहना है कि इस फिल्म का हिस्सा बनकर उनका सपना पूरा हो गया. उमैर ने कहा, "शोएब अख्तर की लाइफ अपने आप में एक इंस्पीरेशन है. वह केवल पाकिस्तान के ही सुपरस्टार नहीं हैं, ग्लोबली उन्हें बतौर क्रिकेटर पसंद किया गया है. मेरे कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसे बखूबी जानता भी हूं. मैं अपनी इस जर्नी का हर पल एन्जॉय कर रहा हूं. इस रोल के लिए मैंने जितना समय अपनी लाइफ का दिया है, वह हमेशा मुझे याद रहेगा. इस फिल्म के लिए नया डेडीकेशन की जरूरत है जो मैं इसमें डालने की कोशिश कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि ऑडियन्स को कहानी पसंद आएगी. फिल्म में शोएब अख्तर की जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव देखेने को मिलेंगे. फिल्म अगले साल 16 नवंबर को रिलीज होगी. बाकी की कास्ट पर अभी बात चल रही है."
कौन हैं उमैर जसवाल?
उमैर जसवाल पेशे से सिंगर और एक्टर हैं. 20 दिसंबर को यह अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. मुल्तान, पाकिस्तान में जन्मे उमैर ने अपनी पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन और बाहरिया यूनिवर्सिटी, इस्लामाबाद से की है. साल 2009 में इन्होंने सॉन्ग 'तन्हा' से सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद साल 2016 में 'मोर महल' से इन्होंने टीवी में डेब्यू किया था. इन्हें ट्रैवल करना और बाइकिंग करना बेहद पसंद है. 'Shammi Meri Waar' सॉन्ग से यह काफी पॉपुलर हुए थे. साल 2015 में कोक स्टूडिया सीजन 8 में इन्होंने यह सॉन्ग गाया था जो काफी ट्रेंड में भी आया. बाद में इन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा. लेकिन उमैर ने खुद की इमेज को ऑडियन्स के सामने गिरने नहीं दिया. गाने से जुड़े वीडियोज और मीम्स बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए. दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई. उमैर मॉडलिंग की दुनिया में भी काफी एक्टिव हैं.
aajtak.in