Film wrap: 'ताली' में ट्रांसजेंडर बनीं सुष्मिता सेन, कंगना रनौत ने करण को कहा 'शर्म करो'

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सुष्मिता सेन एक फिर ओटीटी पर अपना भौकाली अवतार दिखाने को तैयार हैं. ताली के टीजर में एक्ट्रेस ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की भूमिका में नजर आ रही हैं.

Advertisement
ताली ताली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सुष्मिता सेन ने 'आर्या' सीरीज से कमबैक किया. ये सीरीज सुपरहिट साबित हुई. इसका दूसरा सीजन भी सुपर डुपर हिट साबित हुआ. 'आर्या' की सक्सेस के बाद अब सुष्मिता नई सीरीज लेकर आ रही हैं. नये वेब शो 'ताली' में सुष्मिता ट्रांसजेंडर के रूप में नजर आ रही हैं. इसके अलावा कंगना ने करण पर निशाना साधते हुए लिखा है कि वह 90 के दशक की फिल्मों को कॉपी कर रहे हैं जो कि सही नहीं.

Advertisement

कैप्टन मिलर: एक बागी तीन नाम, सर पे बड़ा सरकारी ईनाम... भौकाली है धनुष की पैन इंडिया फिल्म का टीजर
धनुष की पैन इंडिया फिल्म 'कैप्टन मिलर' पिछले साल अनाउंस हुई थी. तब से जनता धनुष की इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड है. अब फाइनली फिल्म का टीजर आ गया है. टीजर देखने वालों के मुंह खुले रह जा रहे हैं. आइए बताते हैं 'कैप्टन मिलर' में ऐसा क्या है खास, और टीजर में क्या डिटेल्स नजर आ रही हैं. 

Taali Teaser: 'गाली से ताली तक' ट्रांसजेंडर बनीं सुष्मिता सेन, हैरान कर देगा ट्रांसफॉर्मेशन
सुष्मिता सेन एक फिर ओटीटी पर अपना भौकाली अवतार दिखाने को तैयार हैं. ताली के टीजर में एक्ट्रेस ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की भूमिका में नजर आ रही हैं. टीजर की शुरुआत दमदार डायलॉग के साथ होती है. गौरी की भूमिका निभा रहीं सुष्मिता कहती हैं- मैं गौरी जिसे कोई हिजड़ा कहता है, तो कोई सोशल वर्कर. कोई नौटंकी बुलाता है, तो कोई गेम चेंजर. 

Advertisement

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की पहले दिन धीमी शुरुआत, आलिया-रणवीर की लव स्टोरी ने की रणबीर-श्रद्धा की फिल्म से कम कमाई
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म की एडवांस बुकिंग तो सॉलिड थी, लेकिन पहले दिन इसकी कमाई उतनी अच्छी नहीं हुई है जिसकी उम्मीद की जा रही थी. हालांकि, फिल्म को रिव्यू अच्छे मिले हैं और ये वीकेंड में भीड़ जुटा सकती है. 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पर साधा कंगना रनौत ने निशाना, बोलीं- करण जौहर थोड़ी शर्म करो
कंगना ने करण पर निशाना साधते हुए लिखा है कि वह 90 के दशक की फिल्मों को कॉपी कर रहे हैं जो कि सही नहीं. बता दें कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आए हैं. 

'कालकूट' रिव्यू: विजय वर्मा की दमदार परफॉरमेंस ने डाली जान, सोच के अंधेरे कोनों को स्क्रीन पर उघाड़ती है कहानी
जियो सिनेमा का नया शो 'कालकूट' आ चुका है. एक लड़की पर एसिड अटैक की कहानी से शुरू होती है और उन अंधेरे कोनों में ले जाती है जो हमारे घरों, हमारे समाज में खूब भरे पड़े हैं. इस कहानी को विजय वर्मा का लीड किरदार बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाता है. शो में विजय की परफॉरमेंस एक बार फिर दर्शकों को उनका फैन बना देगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement