बॉलीवुड फिल्म 'दिल चाहता है' में सैफ अली खान को थप्पड़ मारने वाली, फिल्म 'मैरीगोल्ड' में सलमान खान और अली लार्टर की जोड़ी बनाने वाली, नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'बेताल' में कमांडर त्यागी का रोल निभाने वाली सुचित्रा पिल्लई अब राधे मां की तरह एक किरदार में नजर आएंगी. यह किरदार है के.डी. मां का जो की एम एक्स प्लेयर की ऑरिजिनल वेब सीरीज 'हेलो मिनी' सीजन 3 में एक पंथ समूह की लीडर हैं. इस तरह का किरदार सुचित्रा पिल्लई पहली बार निभा रही हैं. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान अपने किरदार के बारे में विस्तार से बताया.
आज तक के साथ बात करते हुए सुचित्रा पिल्लई ने कहा कि- "के.डी. मां का किरदार बहुत ही अलग है. पहले कभी इस तरह का रोल मैंने नहीं किया है. जब ये रोल मुझे ऑफर किया गया तो मुझे बताया कि ये जो के डी मां यानी की कामायनी देवी है वो एक गॉड वुमन की तरह है. एक पंथ समूह की लीडर है. उसका कैरेक्टर ग्रे है लेकिन बहुत ही स्ट्रॉन्ग किरदार है. उसका लुक भी वैसा है जो देखने में स्ट्रॉन्ग दिखे और सब उसकी बात सुनें. जब केडी मां आती हैं तो सबकी आँखें नीचे हो जाती हैं. वो जो कहती हैं वही होता है. गोल्डी बहल के साथ तो मैंने पहले भी काम किया हुआ है. 'बस इतना सा ख्वाब है' में हम दोनों ने साथ काम किया था वो भी लगभग 23 साल पहले. तो मुझे बहुत अच्छा लगा वापस से 'रोज ऑडियो विज़ुअल्स' के साथ काम करके."
सुचित्रा पिल्लई एक मंझी हुई कलाकार हैं. उनके हर किरदार ने अपनी एक छाप छोड़ी है. फ्रेंच फिल्म 'ले प्रिक्स डने फेमे' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली सुचित्रा पिल्लई ने वीजे के तौर पर भी काम किया है. आल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'रोमिल और जुगल' से डिजिटल डेब्यू करने वाली सुचित्रा पिल्लई ने बताया कि केडी माँ के किरदार के मिलने की अलसी वजह उनकी आंखें हैं.
आंखों की वजह से मिला रोल
उन्होंने कहा कि, " देखा जाए तो ऐसे किरदार कभी-कभी बहुत ही लाउड हो जाते हैं. लुक में भी और व्यवहार में भी. लेकिन शुरुआत में ही गोल्डी जी और डायरेक्टर साहब ने मुझे कहा था कि हमको आपका लुक ओवर द टॉप नहीं चाहिए. किरदार में ठहराव होना चाहिए. उसके लुक में, उसके बोलने में बहुत ही स्ट्रान्ग होना चाहिए. गोल्डी जी ने भी मुझसे कहा था कि आपकी आंखें बहुत बोलती हैं और केडी मां का किरदार करने की असली वजह ये भी है. मेरी आंखें बिना कुछ कहे बहुत कुछ कहती हैं, ऐसा सभी बोलते हैं और ये जो केडी मां का किरदार है उसके लुक में आंखों का बहुत काम है. पहले हमने सोचा था कि बालों को घुंघराले बना देते हैं और लुक में थोड़ा अलग कर देते हैं लेकिन बाद में हमने फैसला किया कि सिंपल रखेंगे और वो कहते हैं ना 'लेस इज मोर'. हमने बस आंखों पर ही ध्यान दिया और उन्हीं को थोड़ा सा हाईलाइट किया है."
वेब सीरीज हैलो मिनी सीजन 1 और 2 में जिस अनजान ने मिनी के सामने खतरनाक चुनौतियां रखी थी उस अनजान का इस सीजन में पर्दा फर्श होगा. अब वो अनजान कौन है इस बारे में सुचित्रा पिल्लई ने कहा कि, "स्ट्रेंजर के बारे में तो मैं नहीं बताउंगी लेकिन इस साल सीजन 3 आप लोगों के सामने आ जाएगा कि स्ट्रेंजर कौन है. सीजन 1 और 2 भी बहुत ही अच्छी है, उसको रिव्यु भी बहुत अच्छे मिले हैं. सीजन 1 और 2 ने लोगों का इतना दिल जीता है तो मुझे पूरी उम्मीद है कि सीजन 3 भी सबको बहुत पसंद आएगा. क्योंकि इसमें ये जो दूसरा एंगल आया है वो बहुत ही मजेदार है.
सीरीज में किसी को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं की गई
आज कल तो ये पंथ समूह बहुत ही है और लोग भी उनमें भाग लेते हैं क्योंकि उनको इसमें विश्वास होता है. हम लोगों ने इस सीरीज में किसी को भी नीचा दिखाने की कोशिश नहीं की है और ना ये किसी पर आधिरत है. हम बस यही दिखाना चाहते हैं कि ऐसा भी होता है और लोग उसपर विश्वास भी करते हैं तो ये कॉस्मोपॉलिटन लड़की मिनी क्यों नहीं विश्वास कर सकती. तो वो हमारे पास आती है कुछ पूछताछ करने के लिए लेकिन उसके आने पर उसके साथ बहुत ही इंटरेस्टिंग चीजें होती हैं जो आप देखेंगे तो पता चलेगा.
साधना कुमार