प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को एक्टर डीनो मोरेया और डीजे अकील की 8.79 करोड़ रुपये की संपत्ति को Sandesaras और उनके Sterling Biotech फर्म से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जब्त किया है. इस संपत्ति में 8.79 करोड़ रुपये के साथ 8 अचल प्रॉपर्टी और 3 गाड़ियां शामिल हैं.
डीनो संग इन लोगों की संपत्ति
निदेशालय के अधिकारीयों के मुताबिक, यह संपत्ति संजय खान (3 करोड़), डीनो मोरेया (1.40 करोड़), अकील अब्दुलखलील बचुअली (1.98 करोड़) और इरफान अहमद सिद्दीकी (2.41 करोड़) की है. इरफान कांग्रेस लीडर अहमद पटेल के दामाद हैं. अहमद पटेल से भी ईडी ने इस बारे में पूछताछ की थी.
प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई द्वारा कई पब्लिक सेक्टर के बैंकों के साथ धोखधड़ी का मामला दर्ज करने के बाद PMLA के तहत जांच शुरू की थी. इसे लेकर अधिकारियों ने बताया, 'ईडी की जांच में सामने आया कि Sandesaras ने संजय खान, डीनो मोरेया, अकील और इरफान अहमद सिद्दीकी को पैसे भेजे हैं.'
पति की अर्थी को कंधा देने पर ट्रोल मंदिरा बेदी, सोना मोहपात्रा ने किया सपोर्ट
फ्रॉड के इतने पैसे हुए बरामद
इससे पहले ईडी ने इस केस से जुड़ी 14,513 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियां का पता लगाया था. इस मामले में 16,000 करोड़ रुपये का फ्रॉड हुआ है, जिसमें से अभी तक 14,521.80 करोड़ रुपये का पता लगा लिया गया है.
ईडी ने इस मामले में एक चार्जशीट और 4 सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है, जिसमें चार आरोपियों की गिरफ्तारी शामिल है. स्पेशल PMLA कोर्ट द्वारा Nitin Sandesara, Chetan Sandesara, Dipti Chetan Sandesara और हितेश पटेल को फरार घोषित कर दिया गया है.
मुनीष पांडे