बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर के के मेनन की वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स जब रिलीज हुई थी तो उस दौरान इसे खूब पसंद किया गया था. वेब सीरीज में देश के इतिहास में हुए टेररिस्ट अटैक की प्लानिंग और दुश्मनों के नापाक इरादों को दिखाया गया था. साथ में ये भी दिखाया गया था कि किस तरह से स्पाए हिम्मत सिंह ने देश में टेररिस्ट अटैक होने से रोका था और कई सारे बड़े टेरर अटैक का भांडाफोड़ किया था. अब इस वेब सीरीज के ट्रेलर में हिम्मत सिंह की कहानी को दिखाया जाएगा. वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
स्पेशल ऑप्स सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज
फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है और जिस स्पेशल ऑप्स को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता थी उसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस बार ट्रेलर में रॉ एजेंट हिम्मत सिंह की कहानी बताई जाएगी जो देश के कई बड़े ऑपरेशन्स के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. इस वेब सीरीज के पहले सीजन को तो फैंस का भरपूर प्यार मिला था अब दूसरे सीजन को लेकर हाइप क्रिएट होती नजर आ रही है. फैंस को के के मेनन की इस वेब सीरीज का ट्रेलर पसंद आ रहा है और सभी उनके कैरेक्टर हिम्मत सिंह के बारे में जानने को लेकर इच्छुक हैं.
के के मेनन ने बताया कैसी है सीजन 2 की कहानी
एक्टर के के मेनन ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि- स्पेशल ऑप्स 1.5 द हिम्मत स्टोरी की मदद से हमने ये बताने की कोशिश की है कि जैसा हिम्मत सिंह है वैसा वो बना कैसे. पहले सीजन में लोगों ने उसकी खामिया और अचीवमेंट्स देखी थीं. मगर इस सीजन में वे ये देखेंगे कि आखिर हर ऑपरेशन को लेकर हिम्मत सिंह की इस डेडिकेशन के पीछे का राज क्या है. एक एक्टर के तौर पर पहले सीजन में हिम्मत सिंह का किरदार प्ले करना मेरे लिए एक सीख थी. अभी तक तो पहले सीजन में आपने हिम्मत सिंह को सिर्फ ऊपर-ऊपर से जाना है जबकी अब इस सीजन में आप हिम्मत को जरा और गहराई से जानेंगे. हिम्मत सिंह के जीवन की कहानी को ऑडियंस किस तरह से लेती है ये जानने के लिए मैं एक्साइटेड हूं.
Dhamaka trailer: 19 नवंबर होगा धमाका, सच और प्यार की लगी बाजी, कार्तिक आर्यन बोले- वेलकम टू द शो
नवंबर में आ रही वेब सीरीज
स्पेशल ऑप्स की बात करें तो इसका निर्देशन नीरज पांडे ने किया है. इस बार सीरीज की कास्ट में भी बदलाव किया गया है. वेब सीरीज में के के मेनन, विनय पाठक, आफताब शिवदसानी, गौतमी कपूर, के पी मुखर्जी, परमीत शेट्टी समेत कई सारे कलाकार नजर आएंगे. वेब सीरीज में जो बड़ा नया नाम जुड़ा है वो आफताब का ही है. वे पहले सीजन का हिस्सा नहीं थे. ट्रेलर में तो वे फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. वेब सीरीज को 12 नवंबर के दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.
aajtak.in