जनता को फिल्मों में जासूसों और स्पेशल एजेंट्स की कहानी बहुत पसंद आती है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री जब भी कोई स्पाई थ्रिलर फिल्म बनाती है, 10 में से 9 बार फिल्म का हीरो या कहानी पाकिस्तान जरूर चले जाते हैं. हाल ही में बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म का रिकॉर्ड बनाने वाली 'पठान' की कहानी का भी पाकिस्तान कनेक्शन था.
'पठान' से पहले यश राज फिल्म्स के यूनिवर्स में आए पहले स्पेशल एजेंट टाइगर यानी सलमान खान की कहानी में भी पाकिस्तान कनेक्शन था. हालांकि, उसकी कहानी में पाकिस्तान वाली दुश्मनी नहीं, पाकिस्तान वाला प्यार था. इन दोनों से पहले 'एजेंट विनोद' ने तो पाकिस्तान में जाकर सीधा न्यूक्लियर बम वाली साजिश का पर्दाफाश किया था.
अब बॉलीवुड को इस फॉर्मूले पर भी साउथ से टक्कर मिलने जा रही है. लॉकडाउन के बाद से हिंदी में ही बॉलीवुड को कड़ी टक्कर दे रही साउथ की फिल्म इंडस्ट्रीज, कॉम्पिटीशन को और जोरदार बनाने जा रही हैं. हाल ही में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'मार्टिन' का हिंदी ट्रेलर आया है, और यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. तमिल और तेलुगू इंडस्ट्री भी इस ट्रेंड पर बहुत पीछे नहीं हैं. आइए बताते हैं साउथ की इंडस्ट्रीज से आ रहे इन स्पाई थ्रिलर फिल्मों के बारे में:
मार्टिन
पिछले साल 'KGF 2' और 'कांतारा' से हिंदी ऑडियंस के दिल पर राजकर रही कन्नड़ इंडस्ट्री से अब एक नया धमाका निकला है. ध्रुव सरजा स्टारर 'मार्टिन' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है और ये ट्रेलर देखने के बाद बहुत लोगों का मुंह खुला रह जा रहा है.
फिल्म में ध्रुव का किरदार अर्जुन नाम का किरदार निभा रहे हैं. इस किरदार के लिए उन्होंने जिस तरह का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है वो अद्भुत है. 'मार्टिन' टीजर के एक सीन में वो दो विशाल से दिखने वाले पहलवानों से टक्कर लेते नजर आ रहे हैं. लेकिन ध्रुव इन दोनों से एक रत्ती भी कम नहीं नजर आ रहे. टीजर बता रहा है कि उनका किरदार स्पेशल एजेंट टाइप कुछ है और वो पाकिस्तान की जेल में है. भारत-पाकिस्तान और एजेंट वाली स्टोरी वैसे तो बहुत खप चुका टेम्पलेट है. लेकिन टेम्पलेट में 'मार्टिन' का पूरा स्केल, सेटअप, ध्रुव का किरदार और एक्शन की धार जितनी जोरदार लग रही है, वो बहुत धमाकेदार है.
ऊपर से फिल्म का शानदार बैकग्राउंड स्कोर एक अलग माहौल बना रहा है. इसके पीछे वाही रवि बसरूर हैं, जिन्होंने KGF फ्रैंचाइजी का म्यूजिक दिया है. 'मार्टिन' के टीजर को रिलीज हुए 4 दिन हुए हैं और इसपर 72 मिलियन यूट्यूब व्यूज हैं. ये आंकड़ा क्यों जोरदार है, इसे ऐसे समझिए कि रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर एक महीने पहले आया था और इसपर अभी तक 70 मिलियन व्यूज पूरे नहीं हुए हैं. देखिए मार्टिन का टीजर:
स्पाई
2022 में जिन हिंदी फिल्मों की कमाई ने सभी को हैरान कर दिया उनमें तेलुगू इंडस्ट्री से आई, निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'कार्तिकेय 2' भी थी. निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'स्पाई' का टीजर कुछ महीने पहले आया था. इसे रिलीज पिछले साल ही होना था, मगर अब ये इस साल अप्रैल तक रिलीज हो सकती है. फिल्म में सिर्फ निखिल के किरदार की झलक है. उनका किरदार बर्फीले पहाड़ों के बीच हथियार रेडी करके किसी मिशन के लिए रवाना होता दिख रहा है. ऐसे बर्फीले पहाड़ों वाले सीन कश्मीर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के लिए यूज किए जाते हैं. टीजर तो दमदार लग रहा था, अब देखना है कि फिल्म कैसी निकलती है. देखें 'स्पाई' का टीजर:
एजेंट
तेलुगू इंडस्ट्री से एक और एजेंट टाइप कहानी वाली फिल्म चर्चा में है. नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी की फिल्म 'एजेंट' का टीजर भी बहुत भौकाली है. इसका स्केल भी बहुत बड़ा नजर आ रहा है और अखिल का किरदार बहुत दमदार है. वो एक बागी एजेंट बने हैं और उन्हें काबू करने का काम जिसे दिया गया है, वो किरदार मामूटी निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी के बारे में बहुत ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं लेकिन अगर हीरो स्पाई है तो कहानी में पाकिस्तान कनेक्शन बहुत दूर नहीं रहता! 'एजेंट' का टीजर:
सरदार
तमिल फिल्म 'सरदार' पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के हीरो कार्थी हैं, जिन्हें हिंदी दर्शक 'कैथी' और 'पोन्नियिन सेल्वन-1' से पहचानते हैं. 'सरदार' में कार्थी ने एक स्पाई का किरदार निभाया था और उनकी स्टोरी का भी पाकिस्तान कनेक्शन था. कार्थी की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था और पिछले साल की सबसे बड़ी तमिल फिल्मों में से एक थी. देखें 'सरदार' का ट्रेलर:
अभी तो साल के पहले दो महीने ही बीते हैं. साउथ की फिल्में बहुत पहले से अनाउंस नहीं होतीं. 'मार्टिन' 'स्पाई' और 'एजेंट' जैसी पैन-इंडिया फिल्मों के लिए तो हिंदी दर्शकों को तैयार रहना ही चाहिए. मगर हो सकता है कि साल बीतने के साथ साउथ से ऐसे ही और भी धमाकेदार प्रोजेक्ट सामने आएं.
सुबोध मिश्रा