पाकिस्तान की 'अक्षय कुमार' हैं ये एक्ट्रेस, एक साल में रिलीज को तैयार 8 प्रोजेक्ट

साल 2022 सबा क़मर के करियर के लिए बेहद अहम है. इस साल सबा फिल्मों से लेकर ड्रामा सीरियल और यहा तक की म्यूजिक एल्बम में भी नजर आएंगी. वैसे ये कहना गलत नहीं होगा कि काम के मामले में वो पाकिस्तान की अक्षय कुमार बनती जा रही हैं. अक्षय कुमार की फिल्मों की पूरे साल रिलीज के लिए लाइन लगी रहती है.

Advertisement
सबा कमर सबा कमर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST
  • Pak सिनेमा की 'अक्षय कुमार' हैं सबा कमर
  • 2022 है सबा क़मर के लिए बेहद खास

किरदारों में ढलकर जो लोगों के दिलों में उतर जाए उसे ही एक सच्चा कलाकार कहते हैं. पाकिस्तानी सिनेमा की फेमस और मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस सबा क़मर भी एक ऐसी ही अदाकारा हैं. सबा कभी मासूम लड़की बनकर लोगों की आंखों में आंसू ले आती हैं, तो कभी अपने दबंग अंदाज से लोगों को कांपने पर मजबूर कर देती हैं. सबा की एक्टिंग की सच्चाई लोगों के दिलों को छू जाती है. 

Advertisement

सबा क़मर पाकिस्तानी सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं. वे अपने करियर में कई हिट फिल्में और टीवी शोज अपने नाम कर चुकी हैं. सबा की एक्टिंग से लेकर उनके स्टाइल स्टेटमेंट को भी काफी पसंद किया जाता है.  

क्यों पाक सिनेमा की अक्षय कुमार हैं एक्ट्रेस?
पाकिस्तानी सिनेमा में अगर किसी एक्ट्रेस के सितारे सबसे ज्यादा बुलंदियों पर हैं तो वो सबा क़मर ही हैं. सबा क़मर के पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है. बॉलीवुड में जैसे एक्शन किंग अक्षय कुमार एक साल में एक ही साथ कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनकर लोगों को खुश करने के साथ हैरान कर देते हैं, ठीक उसी तरह सबा भी सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट्स में काम करने वाली पाकिस्तानी स्टार्स में अपना नाम दर्ज करा रही हैं. 

साल 2022 सबा के करियर के लिए बेहद अहम है. इस साल सबा फिल्मों से लेकर ड्रामा सीरियल और यहा तक की म्यूजिक एल्बम में भी नजर आएंगी. तो अब आप अंदाजा लगा लीजिए कि दर्शकों के दिलों पर सबा पूरी तरह से राज करने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

Cannes 2022: ड्रामेटिक ब्लैक एंड व्हाइट बॉल गाउन में Tamannaah Bhatia का जलवा, तस्वीरों से नहीं हटेंगी नजरें 

साल 2022 में इन प्रोजेक्ट्स में दिखेंगी सबा

सबा की फिल्में
- इस साल सबा कमर के पास अभी तक दो फिल्में हैं. एक है 'घबराना नहीं है'. ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में सबा ने जुबैदा नाम की लड़की का किरदार निभाया है. फिल्म में एक्ट्रेस की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.  

दूसरी है फिल्म 'कमली'. इस फिल्म में भी सबा क़मर नजर आने वाली हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. ये एक ड्रामा फिल्म है. 

सबा के टीवी शोज
फिल्मों के साथ सबा क़मर पाकिस्तानी ड्रामा सीरियल्स में भी काफी एक्टिव हैं. इस साल सबा ड्रामा सीरियल 'फ्रॉड' और 'तुम्हारे हुस्न के नाम' में काम कर रही हैं. 'तुम्हारे हुस्न के नाम' सीरियल मार्च 2022 में ऑन एयर हुआ है. वहीं, सबा का सीरियल फ्रॉड हाल ही में 14 मई से ऑन एयर होना शुरू हुआ  है. 

ब्लैक फ्रंट ओपन मोनोकनी में छाईं Urfi Javed, एटीट्यूड में दिखा स्वैग, फैंस बोले- गॉर्जियस 

वेब सीरीज
सबा कमर उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो हर प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों के दिलों में उतरना जानती हैं. वे फिल्में और टीवी शोज के अलावा- वेब सीरीज में भी काम कर रही हैं. इस साल सबा दो वेब सीरीज में दिखाई देंगी. एक 'नैना की शराफत' और दूसरा 'मिसेस और मिस्टर शमीम'. ये सीरीज 11 मार्च को ZEE5 पर रिलीज हुई थी. सीरीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. 

Advertisement

सबा क़मर ने फिल्में कर लीं, ड्रामा सीरियल भी कर लिए और वेब सीरीज भी. अब सिर्फ म्यूजिक वीडियो ही बचें हैं, तो भला सबा इसे कैसे मिस कर सकती हैं. सही समझा आपने सबा कमर पाकिस्तान के हिट म्यूजिक वीडियो 'कभी मैं कभी तुम' में भी नजर आ चुकी हैं. सबा का सॉन्ग इसी साल 28 फरवरी को रिलीज हुआ था. गाने पर अब तक करोड़ों में व्यूज आ चुके हैं. पाकिस्तानी सिनेमा के अलावा सबा बॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ चुकी हैं. हिंदी मीडियम फिल्म में सबा की एक्टिंग और किरदार को आज तक याद किया जाता है. 

सबा क़मर की मेहनत, काम और डेडीकेशन को देखकर हम तो बस यही कहेंगे कि भई आपने वाकई में कमाल कर दिया है. एक साल में एक साथ इतने सारे अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में काम करना और उन्हें लोगों के दिल में उतारना कोई आम बात नहीं है. 

बस इसलिए तो हमने सबा कमर को पाकिस्तान की अक्षय कुमार का खिताब दिया है. आपकी क्या राय है इस बारे में हमें जरूर बताएं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement