Film Wrap: पंचतत्व में विलीन हुईं शेफाली जरीवाला, अंतिम संस्कार के बाद पैप्स से हाथ जोड़कर बोले पति पराग

शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया से एक बुरी खबर सामने आई. कांटा लगा गाना और बिग बॉस फेम शेफाली जरीवाला का अचानक 42 की उम्र में निधन हुआ. उनके पति पराग त्यागी और पेरंट्स का रो-रोकर हाल बुरा हुआ. पराग ने अंतिम संस्कार के बाद पैप्स से अपील भी की.

Advertisement
शेफाली जरीवाला, पराग त्यागी शेफाली जरीवाला, पराग त्यागी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया से एक बुरी खबर सामने आई. कांटा लगा गाना और बिग बॉस फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का अचानक 42 की उम्र में निधन हुआ. उनके पति पराग त्यागी और पेरंट्स का रो-रोकर हाल बुरा हो गया. पराग ने अंतिम संस्कार के बाद पैप्स से अपील भी की. वो उनसे कहते नजर आए कि सभी उनकी परी यानी शेफाली के लिए प्रार्थना करें.

Advertisement

दोस्त शेफाली को अंतिम विदाई देने पहुंचे मीका सिंह-शहनाज गिल, सिंगर बोले- मुझे लगा झूठ है...

सिंगर मीका सिंह और एक्ट्रेस शहनाज गिल शेफाली की अंतिम यात्रा पर पहुंचे. इस दौरान मीका ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें पहले शेफाली की मौत की खबर पर विश्वास नहीं हुआ था. उन्हें लगा कि कोई झूठ बोल रहा है.

शेफाली के निधन पर एक्स हसबैंड का टूटा दिल, बताई अंतिम संस्कार में शामिल न हो पाने की वजह

शेफाली के एक्स हस्बैंड हरमीत सिंह और पूर्व देवर मनमीत सिंह ने एक्ट्रेस की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने उनकी अंतिम संस्कार पर नहीं आने के कारण को भी शेयर किया.

Video: शेफाली के पार्थिव शरीर पर सिर रख कर रोए पति पराग, आखिरी बार चूमा पत्नी का माथा

शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी का दिल तोड़ने वाला वीडियो सामने आया जिसमें वो एक्ट्रेस के शव पर सिर रखकर रोते नजर आए. उनकी मां के भी आंसू नहीं रुके. 

Advertisement

शेफाली के जाने से हिन्दुस्तानी भाऊ को लगा 'धक्का', नहीं रोक पाए आंसू, बोले- बेटी थी...

हिंदुस्तानी भाऊ शेफाली जरीवाला की मौत से टूट गए हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि शेफाली उनकी बेटी जैसी थी. वो उन्हें हर रक्षाबंधन पर कॉल किया करती थीं. 

दूसरी बार मां बनी एक्ट्रेस, दिखाया बेटे का चेहरा, साथ में रिवील किया नाम, PHOTO

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज दूसरी बार मां बन चुकी हैं. उन्होंने अपने बच्चे का फोटो शेयर कर ये गुडन्यूज फैंस को दी. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बच्चे का जन्म 19 जून को हुआ था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement