मनोरंजन की दुनिया में हर रोज कुछ नया और अनोखा होता रहता है. शनिवार 27 दिसंबर का दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई बड़ी खबरें लेकर आया. सबसे पहले आज सलमान खान का 60वां जन्मदिन था, जिसपर उनके कई करीबी दोस्तों और फैंस ने उन्हें विश किया. उसके रिटर्न गिफ्ट में सुपरस्टार ने अपनी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर जारी किया, जिसमें कई सारे रौंगटे खड़े कर देने वाले सीन्स थे.
वहीं, अजय देवगन की 'दृश्यम 3' बनाने वाले प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने कंफर्म किया कि उनकी फिल्म में अक्षय के बदले जयदीप अहलावत को लाया गया. उन्होंने कहा कि जयदीप अक्षय से बेहतर एक्टर और इंसान हैं. प्रोड्यूसर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ये भी खुलासा किया कि उन्होंने अक्षय को लीगल नोटिस भी भेजा है, जिसका जवाब अभी एक्टर की तरफ से आना बाकी है.
4 बच्चों की नैनी संग करोड़पति यूट्यूबर का रोमांस, चौंके लोग, फैंस बोले- पत्नियां कहां हैं?
अरमान मलिक अपने चार बच्चों की नैनी लक्ष्य संग शूटिंग के दौरान रोमांस करते हुए दिखाई दिए, जो देख फैंस हैरान रह गए. क्योंकि अरमान की पहले से ही दो पत्नियां हैं. ऐसे में उन्हें लग रहा है कि अरमान तीसरी शादी भी कर लेंगे.
'बैटल ऑफ गलवान' के टीजर में सलमान खान अपने अब तक के सबसे दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं. वह एक भारतीय सेना के अफसर की भूमिका में हैं. उनके चेहरे पर दिखती सख्ती, गुस्सा और शांत लेकिन मजबूत अंदाज बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह रहा है.
अक्षय खन्ना को 'दृश्यम 3' के प्रोड्यूसर ने भेजा लीगल नोटिस, एक्टर को सुनाई खरी-खोटी
दृश्यम 3 के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने पुष्टि की कि जयदीप अहलावत ने 'दृश्यम 3' में अक्षय खन्ना को रिप्लेस किया है. प्रोड्यूयर ने अक्षय खन्ना पर अनप्रोफेशनल बिहेवियर का आरोप लगाया और उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है.
इमरान खान ने दावा किया है कि आज के समय में ए-लिस्ट एक्टर्स अपनी हर फिल्म के लिए कम से कम 30 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते हैं. उनका कहना है कि एक्टर्स को इतने पैसे उनकी फेस वैल्यू के मुताबिक दिए जाते हैं.
इंटरनेट पर छाई हुई एक वीडियो में हबीब जान बलोच ने 'धुरंधर' को लेकर बात की है, जो असली रहमान डकैत के दोस्त हुआ करते थे. उन्होंने कहा कि फिल्म में जो दिखाया गया है उसके विपरीत, रहमान खलनायक नहीं बल्कि हीरो थे.
aajtak.in