4 बच्चों की नैनी संग करोड़पति यूट्यूबर का रोमांस, देखकर चौंके लोग, फैंस बोले- पत्नियां कहां हैं?

27 DEC 2025

Photo: armaan__malik9

पॉपुलर यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक एक बार फिर चर्चा में हैं. अरमान ने अब अपने एक गाने के शूट से BTS वीडियो शेयर किया है. 

बच्चों की नैनी संग रोमांस

Photo: Screengrab

गाने के BTS वीडियो में अरमान मलिक अपने चार बच्चों की नैनी लक्ष्य संग शूटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों पुलिस की यूनिफॉर्म में देखे जा सकते हैं. 

Video: armaan__malik9

वीडियो देखकर इतना तो साफ जाहिर है कि अरमान के नए सॉन्ग में उनके चार बच्चों की नैनी हीरोइन के तौर पर नजर आने वाली हैं.

Video: armaan__malik9

BTS वीडियो में अरमान को बच्चों की नैनी संग रोमांस करता देखकर फैंस भी हैरान हो गए हैं. 

Photo: armaan__malik9

बता दें कि कुछ दिन पहले भी यूट्यूबर ने बच्चों की नैनी संग वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो लक्ष्य को गोद में उठाकर नाचते दिखे थे. 

Photo: Screengrab

अब फिर से अरमान को लक्ष्य संग देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं, क्योंकि अरमान की पहले से ही दो पत्नियां हैं. एक पायल और एक कृतिका.

Photo: armaan__malik9

अरमान के दो पत्नियों से चार बच्चे हैं. पहली पत्नी पायल से उनके 3 बच्चे हैं, जबकि दूसरी पत्नी कृतिका से उनका एक बेटा है. 

Photo: armaan__malik9

अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल फिर से प्रेग्नेंट हैं. वो अपने चौथे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इस तरह अरमान जल्द ही 5वें बच्चे के पिता बनेंगे. 

Photo: armaan__malik9