एस एस राजामौली की फिल्म RRR ने पहले दिन दुनियाभर में काफी अच्छी कमाई की. फिल्म से दर्शकों को बहुत उम्मीदें थीं और उसपर फिल्म खरी भी उतरती नजर आ रही है. फिल्म काफी समय से रिलीज का इंतजार कर रही थी मगर कोरोना की वजह से इसकी रिलीज डेट कई बार बदली गई. लेकिन अब जब फिल्म रिलीज हुई है तो दर्शकों ने इसका शानदार अंदाज में स्वागत किया है. फिल्म की कमाई देखकर इसके डायरेक्टर एस एस रजामौली भी काफी खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को शुक्रिया भी किया है.
RRR की शानदार कमाई
राजामौली ने ट्विटर पर फिल्म को इतना प्यार देने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा- '#RRR का इतनी गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया. मैं लोगों के रिस्पॉन्स से अभिभूत हूं.' रजामौली के इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं और उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं. एस एस राजामौली जब भी कोई फिल्म लेकर आते हैं तो कोई ना कोई कमाल हमेशा होता है. RRR ने भी जिस तरह से ओपनिंग डे पर कमाई कर रही है ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म सफलता के नए कीर्तिमान रचेगी.
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की और 223 करोड़ रुपये बंटोरे. वहीं भारत में फिल्म ने 156 करोड़ कमाए हैं. साउथ में इस फिल्म का बोलबाला रहा है. आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में फिल्म का कलेक्शन शानदार है. इसके अलावा यूएसए में भी फिल्म ने 42 करोड़ की कमाई की है.
RRR: सिर पर टोपी-आंखों में सूरमा, Jr NTR के लुक पर हुआ था बवाल, SS Rajamouli ने अब दिया जवाब
जॉन अब्राहिम भी फिल्म का हिस्सा
फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर हैं. बॉलीवुड से आलिया भट्ट और अजय देवगन भी इस मूवी का हिस्सा हैं. इसके अलावा जॉन अब्राहिम, डिंपल कपाड़िया समेत और भी स्टार्स शामिल हैं. बाहुबली की पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तो इस मूवी ने तोड़ दिया है अब ये देखने वाली बात होगी कि फिल्म आगे अपनी कमाई से क्या गुल खिलाती है. इस मूवी के साथ विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हालांकि RRR की रिलीज से इस मूवी की कमाई पर थोड़ा असर जरूर पड़ा है.
aajtak.in