फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. होम्बले फिल्म्स की 'कांतारा चैप्टर 1' एक बार फिर सुर्खियों में आई गई है. फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा श्रीदेवी अमिताभ के साथ साल 1986 में आखिरी रास्ता फिल्म में नजर आई थीं.
जब सेट पर लड़कियों के बचाव में आए शाहरुख, डायरेक्टर ने बताया क्यों अमिताभ से मांगनी पड़ी माफी?
डायरेक्टर प्रहलाद कक्कड़ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रिवील किया कि कैसे शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के दिग्गज सेलिब्रिटीज हैं. उन्होंने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक बार शाहरुख ने सेट पर लड़कियों को उनके गुस्से का शिकार होने से बचाया था. वहीं अमिताभ इतने समय के पाबंद हैं कि उन्हें माफी मांगनी पड़ गई थी.
कांतारा चैप्टर 1: भगवान परशुराम के रोल में दिखेंगे ऋषभ शेट्टी? पोस्टर में दिखा खतरनाक अंदाज
कांतारा चैप्टर 1 को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि शायद फिल्म में ऋषभ शेट्टी का लुक भगवान परशुराम के लुक पर बेस्ड हो और उनका किरदार उनसे काफी प्रेरित हो सकता है.
Bhojpuri Song: वीकेंड पर रिलीज हुआ 'गगरी' गाना, इंटरनेट पर मचाई धूम, दीवाने हुए फैंस
भोजपुरी सुपरस्टार राकेश मिश्रा एक बार फिर से इस वीकेंड धमाकेदार गाना 'गगरी' लेकर आए हैं, जो रिलीज होने के साथ ही वायरल होना शुरू हो गया है. राकेश मिश्रा ने इस गाने को खूबसूरत आवाज की मलिका प्रियंका सिंह के साथ गाया है, जिसकी ऑडियंस जमकर सराहना कर रही है.
जब अमिताभ से नाराज हुईं श्रीदेवी, साथ काम करने से किया इनकार, एक्टर ने ऐसे किया इम्प्रेस
श्रीदेवी अमिताभ के साथ साल 1986 में आखिरी रास्ता फिल्म में नजर आई थीं. खबरों कि मानें तो इस दौरान कुछ ऐसा हुआ था जिसके बाद एक्ट्रेस ने अमिताभ के साथ काम करने के लिए मना कर दिया था. बताया जाता है कि उन्होंने प्रेस के सामने ये ऐलान किया था. खबरों के मुताबिक श्रीदेवी ने कहा था कि अमिताभ की फिल्मों में हीरोइन का कुछ खास रोल नहीं होता है.
डंकी से फाइटर तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन बड़ी फिल्मों के धमाकेदार ट्रेलर-टीजर
बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तक दिसंबर और आने वाले नए साल में कुछ न कुछ बढ़िया रिलीज होने वाला है. इस हफ्ते शाहरुख खान की फिल्म डंकी के ट्रेलर से लेकर ऋतिक रोशन की 'फाइटर' तक का टीजर रिलीज हुआ. देखिये किन फिल्मों और सीरीज के टीजर और ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुए.
aajtak.in