'पुष्पा 2' ने रिलीज से पहले ही कमाए 1000 करोड़, तो क्या पीछे छूट गई 'पठान'? अभी बाकी है असली खेल!'

अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रिलीज से पहले ही 1065 करोड़ रुपये कमा डाले हैं. जिसमें से 640 करोड़ रुपये की जबराट राशि सिर्फ फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स से हुई है. क्या सादी भाषा में ये कहा जा सकता है कि 'पुष्पा 2' ने रिलीज से पहले ही 'पठान' से ज्यादा कमाई कर ली है? जवाब है- हरगिज नहीं.

Advertisement
'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

2024 शुरू होने से पहले ही, इस साल रिलीज होने वाली जिस एक फिल्म के लिए जनता पहले से ही बहुत एक्साइटेड थी वो है साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल'. 2021 में 'पुष्पा 1: द राइज' देखकर थिएटर से निकल रहे दर्शक, फिल्म के अगले पार्ट के लिए थिएटर्स में लौटने का मूड बनाकर निकले थे. जनता का ये मूड ही 'पुष्पा 2' की असली हाइप है. 

Advertisement

इस साल अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म के नए पार्ट का पोस्टर, टीजर, और गाने देखने के बाद जनता का रिएक्शन इस बात की गवाही था कि पार्ट 2 रिलीज होगा तो धमाका होगा. और इस धमाके के लिए फिल्म की उम्मीद ने ही फिल्म के मेकर्स को इतनी तगड़ी कमाई करवा दी है कि इसके आंकड़े देखकर फिल्म इंडस्ट्री के ही लोगों की आंखें फटी रह जाएंगी. 

रिलीज से पहले ही मेकर्स ने कमाए 1000 करोड़    
हाल ही में आई ट्रेड रिपोर्ट्स और खुद 'पुष्पा' के मेकर्स की पी आर रिलीज में ये कन्फर्म किया गया है कि पार्ट 2 ने रिलीज से पहले ही 1065 करोड़ रुपये कमा डाले हैं. जिसमें से 640 करोड़ रुपये की जबराट राशि सिर्फ फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स से हुई है. यानी अलग-अलग हिस्सों में बंटे भारत के फिल्म मार्किट में, और विदेशों के फिल्म मार्केट में डिस्ट्रीब्यूटर्स ने, थिएटर्स तक फिल्म को लाने के लिए मेकर्स को 640 करोड़ ऑफर किए हैं. 

Advertisement

जबकि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 'पुष्पा 2' के लिए 275 करोड़ की डील की है. फिल्म के नॉन थिएट्रिकल राइट्स से मेकर्स को 425 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. 'पुष्पा 2' के मेकर्स रिलीज से पहले ही फिल्म से हो चुकी 1000 करोड़ की कमाई कुछ इस तरह है...

थिएट्रिकल राइट्स:

आंध्र प्रदेश / तेलंगाना- 220 करोड़ 
उत्तर भारत- 200 करोड़ 
तमिलनाडु- 50 करोड़ 
कर्नाटक- 30 करोड़ 
केरल- 20 करोड़ 
ओवरसीज- 120
कुल- 640 करोड़ 

नॉन थिएट्रिकल राइट्स:

डिजिटल राइट्स (नेटफ्लिक्स)- 275 करोड़ 
म्यूजिक राइट्स- 65 करोड़ 
सैटेलाईट राइट्स- 85 करोड़ 
कुल- 425 करोड़ 

क्या ब्लॉकबस्टर हो गई 'पुष्पा 2: द रूल'?
अल्लू अर्जुन की फिल्म को रिलीज से पहले ही 1000 करोड़ की कमाई वाली बात बाहर आते ही सोशल मीडिया पर फैन क्लब्स की कबड्डी शुरू हो गई. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सबसे पहले सुपरस्टार शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' को टारगेट करना शुरू कर दिया, जिसका टोटल वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन करीब 1055 करोड़ रुपये था. लाइन ये थी कि रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन की फिल्म ने शाहरुख की फिल्म को पछाड़ दिया है. 

इसी तरह कुछ ने वर्ल्डवाइड 1160 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन करने वाली शाहरुख की फिल्म 'जवान' को टारगेट किया. तो कुछ ने एस एस राजामौली के शाहकार RRR से तुलना शुरू कर दी, जिसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1200 करोड़ से ज्यादा था. लेकिन क्या सादी भाषा में ये कहा जा सकता है कि 'पुष्पा 2'  ने रिलीज से पहले ही 'पठान' से ज्यादा कमाई कर ली है? जवाब है- हरगिज नहीं. 

Advertisement

वजह ये है कि पठान-जवान-RRR की कमाई के जो आंकड़े आपने ऊपर देखे, वो फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हैं. यानी टिकट (ऑनलाइन या ऑफलाइन) की सेल से फिल्म की कमाई. जबकि 'पुष्पा 2' का जो आंकड़ा है (1065 करोड़), वो मेकर्स को हुई कमाई है. इस सॉलिड कमाई से असल में अल्लू रजुन की फिल्म का काम आसान नहीं, मुश्किल ही हुआ है. 

क्या है 'पुष्पा 2' की कमाई का गणित?
थिएट्रिकल बिजनेस के हिसाब से बात करें तो इंडिया और ओवरसीज मार्किट में डिस्ट्रीब्यूटर्स ने मेकर्स को 640 करोड़ रुपये दिए हैं, जिससे वो थिएटर्स में 'पुष्पा 2' दिखाने के हकदार हुए हैं. सादी भाषा में कहें तो डिस्ट्रीब्यूटर्स ने 640 करोड़ रुपये में फिल्म खरीदी है. 

हर इलाके में डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म जितने में खरीदी है, अगर उतने के टिकट बिकते हैं तब जाकर लागत वसूल होगी. यानी टिकट बिक्री से हुई कमाई से हर तरह का टैक्स हटाने के बाद जब 'पुष्पा 2' वर्ल्डवाइड, कम से कम 640 करोड़ रुपये डिस्ट्रीब्यूटर्स को कमाकर देगी तब जाकर मामला बराबरी पर पहुंचेगा. 

टिकट बिक्री से हुई कमाई को ग्रॉस कलेक्शन कहते हैं, और टैक्स हटाने के बाद नेट कलेक्शन. यानी 'पुष्पा 2' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन जब 800 करोड़ पार पहुंचेगा तब कहीं जाकर ब्रेक-ईवन यानी बराबरी का मामला होगा. फिल्म बिजनेस में 'हिट' शब्द का इस्तेमाल इन्वेस्टमेंट पर कम से कम डेढ़ गुना कलेक्शन पर किया जाता है. यानी 'पुष्पा 2' को कायदे से हिट कहलाने के लिए, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 1200 करोड़ रुपये कमाने होंगे यानी RRR के बराबर. 

Advertisement

अभी इसमें एक पेंच और है कि फिल्म को हर डिस्ट्रीब्यूटर को उसकी लागत निकालकर देनी होगी. यानी अगर तमिलनाडु में 'पुष्पा 2' के थिएट्रिकल राइट्स 50 करोड़ में बिके हैं, तो वहां पर 80-90 करोड़ कमाने के बाद ही फिल्म हिट कहलाएगी. अगर तमिलनाडु में फिल्म की कमाई 50 करोड़ से कम रही, तो डिस्ट्रीब्यूटर का घाटा होगा और फिल्म फ्लॉप कहलाएगी. भले मेकर्स ने अपने हिस्से की कमाई पहले ही डिस्ट्रीब्यूटर से वसूल ली हो. इसलिए 'पुष्पा 2' का हिट-फ्लॉप होना राइट्स की डील नहीं, टिकट बिकने के बाद ही तय होगा यानी बॉक्स ऑफिस से. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement