मणि रत्नम (Mani ratnam) की पोन्नियन सेल्वन (Ponniyin Selvan) में एक बड़ी गलती पकड़ी गई है. इसकी वजह से कोर्ट ने मेकर्स को नोटिस भेज दिया है. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की इस मच-अवेटेड फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही इस पर ग्रहण लग गया है. ये 10वीं शताब्दी के दौरान चोल साम्राज्य के सत्ता संघर्ष की विशेषता पर आधारित फिल्म है. हाल ही में इसका एक टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें विक्रम, त्रिशा और ऐश्वर्या राय जैसे कुछ मुख्य पात्रों की एक झलक भी दिखाई दी थी.
मणिरत्नम को मिला कोर्ट का नोटिस
एक तरफ जहां यह फिल्म 30 सितंबर 2022 को रिलीज की तैयार है, वहीं यह फिल्म विवादों में घिरती हुई भी नजर आ रही है. कोर्ट ने फिल्म के डायरेक्टर मणि रत्नम और एक्टर विक्रम को नोटिस जारी किया है. मेकर्स पर आरोप है कि उन्होनें चोल साम्राज्य की कहानी को गलत तरीके से पेश किया है. यह फिल्म हिंदुस्तान पर 1500 साल तक राज करने वाले चोल वंश की कहानी को दिखाने वाली है. वकील ने फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों की जांच के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग की मांग की है.
वकील सेल्वम को शक है कि फिल्म में चोल राजवंश को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. सेल्वम ने अपनी याचिका में ये मांग की है कि फिल्म पोन्नियिन सेल्वन की रिलीज से पहले उसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाए, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि फिल्म निर्माताओं ने तथ्यों के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं की है. शक है कि मेकर्स राजवंश के बारे में फिल्म में कुछ ऐसा दिखा सकते हैं, जिसका सच्चाई से दूर-दूर तक वास्ता नहीं है.
पोन्नियिन सेल्वन, मणि रत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट है. मणि रत्नम पिछले कई सालों से इस फिल्म को बनाने की कोशिश में लगे थे. अभी इस विवाद पर मणि रत्नम या विक्रम की तरह से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. फिल्म में ऐश्वर्या, विक्रम के साथ-साथ सरतकुमार, प्रभु, शोभिता धूलिपाल, कार्ति, तृषा, प्रकाश राज जैसे कई एक्टर्स अहम रोल में हैं. फिल्म का पहला पार्ट इस साल 30 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है. इसे पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम शामिल हैं.
aajtak.in