बीड़ी फूंकती नजर आईं Pawan Singh की ये एक्ट्रेस, उड़ गये सबके होश!

भोजपुरी एक्ट्रेस राय लक्ष्मी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश अदाकाराओं में से एक हैं. रील लाइफ हो या रियल लाइफ, पवन सिंह की एक्ट्रेस की हर अदा पर लोग फिदा रहते हैं.

Advertisement
पवन सिंह, राय लक्ष्मी पवन सिंह, राय लक्ष्मी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

बीते कुछ सालों में भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. आज की भोजपुरी एक्ट्रेस का टशन किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं होता. इन्हीं में से एक पवन सिंह (Pawan Singh) की एक्ट्र्रेस राय लक्ष्मी (Raai Laxmi) भी हैं. राय लक्ष्मी, पवन सिंह के साथ 'करंट' (Current) म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं. इसके बाद हर ओर उनके हुस्न की चर्चा होने लगी. आज उनका जिक्र क्यों हो रहा है. चलिये ये भी जान लेते हैं. 

Advertisement

इंटरनेट पर छाईं राय लक्ष्मी 
भोजपुरी एक्ट्रेस राय लक्ष्मी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश अदाकाराओं में से एक हैं. रील लाइफ हो या रियल लाइफ, पवन सिंह की एक्ट्रेस की हर अदा पर लोग फिदा रहते हैं. राय लक्ष्मी सोशल मीडिया पर भी काफी समय बिताती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 5.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिनके लिये वो रोजाना ही कुछ ना कुछ शेयर किया करती हैं. इस बार उन्होंने बीड़ी फूंकते हुए फोटो शेयर की है. 

राय लक्ष्मी

बीड़ी फूंकते हुए राय लक्ष्मी काफी स्वैग में कैमरे की ओर देखती नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए वो लिखती हैं, हम इसे अलग तरीके से क्यों करते हैं जब हम इसे नम्मा मास स्टाइल में कर सकते हैं? राय लक्ष्मी का यूं बीड़ी फूंकते हुए फोटो पोस्ट करना कई लोगों को खल सकता है, लेकिन सच यही है कि राय लक्ष्मी हमेशा ही खुल कर जीना चाहती हैं. 

Advertisement

साउथ इंडस्ट्री में भी कर चुकी हैं काम 
भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाओं से हर किसी का दिल धड़काने वाली राय लक्ष्मी साउथ इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं. पवन सिंह के साथ जब वो पहली बार 'करंट' गाने में नजर आईं, तो हर किसी की निगाहें उन पर आकर टिक गईं. गाना हिट हुआ. इसके अलावा लोगों ने पवन सिंह और राय लक्ष्मी की जोड़ी को खूब पसंद किया. एक्ट्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट देख कर पता चलता है कि वो स्टाइल के साथ जीने में यकीन रखती हैं. एक वक्त पर राय लक्ष्मी का नाम महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी खूब जोड़ा गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement