Pawan Singh की दरियादिली, दूर से आए स्पेशल फैन को खिलाया खाना, दिया महंगा फोन

बिहार के बेगूसराय जिले में बीहट का रहने वाला कुंदन, पवन सिंह के फैन हैं. कुंदन दिव्यांग हैं, लेकिन उनकी इच्छा जब पवन सिंह से मिलने की हुई तो वह पटना से ट्रेन पकड़ कर किसी तरह कुर्ला चला गया. वहां से वह लोगों से पवन सिंह का पता पूछते उनके घर के बाहर आ गया.

Advertisement
पवन सिंह पवन सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST
  • पूरी हुई पवन सिंह के फैन की ख्वाहिश
  • एक फैन ऐसा भी

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का एक वीडियो आज वायरल हो रहा है, जिसमें पवन सिंह एक दिव्यांग के साथ सड़क के किनारे बैठे हैं और बाद में उन्हें वे अपने घर में ले जाकर खाना खिला रहे हैं. पवन सिंह हमेशा से अपने फैन्स के प्रति उदार रहे हैं और समय-समय पर उनकी दरियादिली समाने आती रहती है.

Advertisement

जबरा फैन को पवन का तोहफा
मुंबई में बीते 3 दिनों से एक दिव्यांग, एक्टर के घर के बाहर उनसे मिलने आ रहा था, तब पवन सिंह उनसे मिलकर भावुक हो गए. उनसे जमीन पर बैठ कर बात की. फिर उन्हें अपने घर के अंदर ले गए और उन्हें खाना खिलाया और साथ में महंगा मोबाइल गिफ्ट किया. यह पवन सिंह की दरियादिली ही थी कि उन्होंने अपने फैंस की इच्छा का मान रखते हुए उन्हें सम्मान दिया.

हुआ यूं कि बिहार के बेगूसराय जिले में बीहट का रहने वाला कुंदन, पवन सिंह का फैन हैं. शरीर से कुंदन दिव्यांग हैं, लेकिन उनकी इच्छा जब पवन सिंह से मिलने की हुई तो वह पटना से ट्रेन पकड़ कर किसी तरह कुर्ला चला गया. वहां से वह लोगों से पवन सिंह का पता पूछते उनके घर के बाहर आ गया. वो कहते हैं ना जिस चीज को पाने की ख्वाहिश शिद्दत से की जाए, तो उसकी ख्वाहिश पूरी होकर ही रहती है. फिर हुआ वही. 

Advertisement

Sapna Choudhary Navratri 2022: ढोल-मंजीरे पर झूमीं Sapna Choudhary, फैंस को दी नवरात्र की शुभकामनाएं

भोजपुरी स्टार की दरियादिली
पवन को जानकारी मिली कि एक दिव्यांग उनके घर के बाहर 3 दिनों से बैठा है और वह पवन सिंह से मिलने बिहार से आया है. पवन तुरंत अपने इस खास फैन से मिलने नीचे पहुंचे और जमीन पर बैठ कर खूब सारी बातें की. पवन अपने फैंस की दीवानगी जानते हैं, क्योंकि बीते दिनों कई फैंस ने अलग-अलग तरीके से अपनी दीवानगी का इजहार उनके सामने किया है. बहरहाल पवन ने उनसे मुलाकात की. जमीन पर बैठ कर उनसे बात की और कुंदन की सारी कहानी सुनी. फिर उन्हें घर लाकर खाना खिलाया. घर जाने की व्यवस्था की और साथ मे एक नया मोबाइल भी दिया.

Sahar Afsha के जबरदस्त डांस से इंप्रेस हुए Pawan Singh, बोले- 'कमरिया लाजवाब लागे'

पवन सिंह आज इंडस्ट्री के रिकॉर्ड ब्रेकर स्टार हैं और उनका डिमांड भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब है. वे जल्द ही टी-सीरीज के लिए भी काम करने वाले हैं. इसके अलावा इस साल उनके कई गाने और फिल्में धूम मचाने को तैयार हैं. वहीं, होली पर भी पवन सबसे अधिक सुने जाने वाले स्टार थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement